WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का नाम ही काफी है अगर फैंस को ये पता हो कि वो सिर्फ रिंग में आने वाले हैं तो उन्हें शानदार सपोर्ट मिलता है। WWE इतिहास में ब्रॉक लैसनर सबसे बड़े हील में से एक हैं। हाल ही में WWE SummerSlam में ब्रॉक लैसनर ने चौंकाने वाली वापसी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बाद की थी, जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) ने जॉन सीना को हराया था। ब्रॉक लैसनर को देख रोमन रेंस और पॉल हेमन दोनों के होश उड़ गए थे। जिसके बाद दोनों के मैच का प्लान तैयार हो गया था।अब WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी होने वाला है और उसके लिए मंच सज चुका है और मैच कार्ड भी तैयार है। इस पीपीवी के बाद WWE सऊदी अरब में Crown Jewel का आयोजन करने वाली है, जिसका सारा कनेक्शन Extreme Rules से हैं। ब्रॉक लैसनर को इस पीपीवी के लिए शेड्यूल नहीं किया गया है लेकिन लैसनर इस पीपीवी को रोमांचक और जबरदस्त बनाने के लिए दस्तक दे सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि ब्रॉक लैसनर Extreme Rules में एंट्री कर क्या क्या कर सकते हैंं।WWE@WWEBREAKING: @WWERomanReigns will battle @BrockLesnar at #WWECrownJewel on Oct. 21! @HeymanHustle Will the #UniversalTitle be on the line following Reigns' match against #TheDemon @FinnBalor at #ExtremeRules? ms.spr.ly/6019XpD5x04:11 AM · Sep 17, 2021153282553BREAKING: @WWERomanReigns will battle @BrockLesnar at #WWECrownJewel on Oct. 21! @HeymanHustle Will the #UniversalTitle be on the line following Reigns' match against #TheDemon @FinnBalor at #ExtremeRules? ms.spr.ly/6019XpD5x https://t.co/J1NkyGjmzm5- ब्रॉक लैसनर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप दिलाने में फिन बैलर की मदद करें♡Bam In Real Life♡♎🏳️‍🌈🌛🌜🌸 バム@BamInRealLifeWant to know more about the Demon King and #FinnBalor? At @SKWrestling_ we take a deep dive into the origins of #TheDemon from its first appearance in #NJPW to its use in #WWE #WWESmackDown #WWERaw #NXT #SmackDown #WWEMSG sportskeeda.com/wwe/everything…07:46 AM · Sep 11, 202111Want to know more about the Demon King and #FinnBalor? At @SKWrestling_ we take a deep dive into the origins of #TheDemon from its first appearance in #NJPW to its use in #WWE #WWESmackDown #WWERaw #NXT #SmackDown #WWEMSG sportskeeda.com/wwe/everything…WWE Extreme Rules में रोमन रेंस और फिन बैलर का यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। ऐसे में ब्रॉक लैसनर इस मैच में दस्तक देकर रोमन रेंस की हार का कारण बन सकते हैं। दरअसल, इस मैच में डrमन किंग की मदद करते हुए ब्रॉक लैसनर दिख सकते हैं। अगर ऐसा होता है और रोमन रेंस टाइटल हार जाते हैं तो WWE Crown Jewel में होने वाले मैच के लिए अच्छी स्टोरीलाइन मिल जाएगी। वहीं ब्रॉक लैसनर के इस रूप को फैंस भी काफी पसंद करेंगे क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार लैसनर को अब कंपनी फेस के रूप दिखाना चाहती है