WWE के अगले पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) का बिल्ड-अप अब समाप्त हो चुका है। हालांकि, इस पीपीवी के लिए केवल 6 मैचों की ही घोषणा हुई है और कई बड़ी चैंपियनशिप को इस पीपीवी के मैच कार्ड में जगह नहीं मिल पाना हैरान करता है। बता दें, इस पीपीवी के आयोजन में कुछ ही घंटे रह गए हैं और यह देखना रोचक होगा कि यह पीपीवी फैंस को कितना पसंद आ सकता है।ऐसा लग रहा है कि Extreme Rules पीपीवी में कई मैचों में दखल देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस पीपीवी में कई सुपरस्टार्स लंबे समय बाद वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इस पीपीवी का रोमांच बढ़ सकता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस पीपीवी का बिल्ड-अप उतना खास नहीं रहा था और इस दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि Extreme Rules पीपीवी के बिल्ड-अप के दौरान देखने को मिलीं।4- Extreme Rules पीपीवी के मैच कार्ड में कई बड़े सुपरस्टार्स को जगह नहीं देना View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)WWE Extreme Rules के मैच कार्ड में कई बड़े सुपरस्टार्स को जगह नहीं दी गई है और यह काफी हैरानी की बात है। बता दें, रैंडी ऑर्टन, ड्रू मैकइंटायर, एजे स्टाइल्स जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स इस पीपीवी के मैच कार्ड में जगह नहीं बना पाए हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE ने अपने कई बड़े सुपरस्टार्स को Extreme Rules का हिस्सा नहीं बनाकर गलती की है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)यह कहना मुश्किल है कि WWE ने अपने कुछ बड़े सुपरस्टार्स को इस पीपीवी के मैच कार्ड में जगह क्यों नहीं दी है लेकिन यह बात तो पक्की है कि अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स के इस पीपीवी का हिस्सा नहीं बन पाने की वजह से कुछ फैंस जरूर नाराज होंगे। यह देखना रोचक होगा कि Extreme Rules में कंपनी को अपने कुछ बड़े सुपरस्टार्स की कमी खलती है या नहीं।