WWE एक्सट्रीम रूल्स की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। इस शो के लिए अभी तक 6 मुकाबले बुक हो चुके हैं। इसमें अलग अलग चैंपियनशिप डिफेंड होने वाली है। इसमें WWE के चैंपियन ड्रू मैकइंटायर खिताब को डॉल्फ जिगलर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं लेकिन इस मैच में अभी शर्त जोड़ी जाना बाकी है। कयास लगाया जा रहा है कि इस मैच को ड्रू मैकइंटायर जीतकर WWE टाइटल को रिटेन करेंगे।It was a tense scene between @HEELZiggler & @DMcIntyreWWE days before the #WWEChampionship is on the line at The Horror Show at #ExtremeRules!#WWERaw pic.twitter.com/veNWjw0fPs— WWE (@WWE) July 15, 2020WWE ने तैयार किया ड्रू मैकइंटायर के लिए बड़ा प्लान?इस मैच में एक शर्त जोड़ी जानी है लेकिन वो क्या होगी किसी को नहीं पता। बताया जा रहा है कि एक्सट्रीम रूल्स वाले दिन इस शर्त का ऐलान किया जाएगा। इस मैच में ड्रू को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है क्योंकि उनका कद काठी तगड़ा है। दूसरी ओर ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में चैंपियनशिप के 100 दिन पूरे किए हैं।कंपनी ड्रू मैकइंटायर को इतनी जल्दी नहीं हारने देगी। ये इसलिए क्योंकि अगले महीने समरस्लैम होने वाली है और इसमें वो बड़ा मैच हासिल कर सकते हैं। बताया गया है कि पहले ऐज और रैंडी ऑर्टन का मैच होना था लेकिन ऐज चोटिल हो गए हैं। अब कंपनी शायद रैंडी ऑर्टन के खिलाफ उतार सकती है। अगर ब्रॉक लैसनर ने दस्तक देते हैं तो प्लान बदलकर ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉक का टाइटल के लिए रीमैच हो सकता है। यहीं वजह है कि ड्रू को पहले से जीत का दावदेरा माना जा रहा है।कुछ हफ्ते पहले डॉल्फ और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी शुरु हुई थी। उन्होंने ड्रू को चैलेंज किया जबकि बार बार उन्हें ललकारते रहे। पिछली रॉ में दोनों के बीच बैकस्टेज झड़प देखने को मिली थी।.@DMcIntyreWWE was the victim of a @HEELZiggler ambush on #WWERaw! pic.twitter.com/sLK7lyKO1c— WWE (@WWE) July 16, 2020खैर, एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 19 जुलाई (भारत में 20 जुलाई) को आने वाली है,आप इसकी लाइव कमेंट्री के जरिए 20 जुलाई को सुबह 4:30 बजे से हमारे साथ जुड़ सकते हैं। अब देखना होगा कि इस टाइटल मैच में किस तरह की शर्त जोड़ी जाती है।