WWE Extreme Rules इतिहास के 5 धमाकेदार मैच जिन्हें फैंस सालों तक नहीं भूलेंगे

WWE Extreme Rules में कई जबरदस्त मैच देखने को मिले हैं
WWE Extreme Rules में कई जबरदस्त मैच देखने को मिले हैं

WWE का अगला पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) रहने वाला है। इस इवेंट को WWE कई सालों से बुक कर रहा है। इस दौरान कुछ इवेंट्स को हमेशा ही याद रखा जाता है। WWE कोशिश करेगा कि इस साल भी Extreme Rules पीपीवी खास और रोचक साबित हो। WWE के इस इवेंट में कुछ मौकों पर खास मैच देखने को मिले हैं।

Ad
Ad

Extreme Rules पीपीवी का आयोजन काफी समय से हो रहा है। इस दौरान कुछ ऐसे मैच रहे हैं जिन्हें सालों तक याद रखा जाएगा क्योंकि उनमें जबरदस्त रेसलिंग देखने को मिली। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 जबरदस्त मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जो Extreme Rules पीपीवी में देखने को मिल चुके हैं।

5- WWE Extreme Rules 2017 में समोआ जो vs फिन बैलर vs रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस vs ब्रे वायट (विजेता को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ टाइटल मैच मिलता)

Ad

Extreme Rules 2017 में एक धमाकेदार मेन इवेंट मैच देखने को मिला था। दरअसल, एक फैटल 5-वे मैच का आयोजन किया गया था। असल में यह एक्सट्रीम रूल्स मैच था और सभी सुपरस्टार्स ने कई जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल किया। उनका यह मैच 29 मिनट 15 सेकंड्स तक चला। इस मैच में सभी सुपरस्टार्स ने पूरी मेहनत की और इसे खास बनाने की कोशिश की। कई मौकों पर लगा कि मैच खत्म हो जाएगा। इसके बावजूद किसी भी स्टार ने हार नहीं मानी।

काफी लोगों का मानना था कि रोमन रेंस या सैथ रॉलिंस जैसे बड़े स्टार्स को जीत मिलेगी। इसके बावजूद अंत में समोआ जो ने जीत दर्ज की। कुछ समय पहले ही उनका मेन रोस्टर डेब्यू हुआ था। इसी वजह किसी ने नहीं सोचा था कि उन्हें जीत मिल जाएगी। हालांकि, मैच के अंत में उन्होंने फिन बैलर को अपना सबमिशन लगाकर फेड कर दिया। इसी वजह से उन्हें इस मैच में TKO से जीत मिली। साथ ही Great Balls of Fire पीपीवी के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ उनका मैच तय हो गया।

4- Extreme Rules 2010 में जॉन सीना vs बतिस्ता

youtube-cover
Ad

जॉन सीना और बतिस्ता ने WWE में कई यादगार मैच दिए हैं। इस दौरान उनका एक खास मुकाबला Extreme Rules 2010 में आया था। उन दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच पीपीवी में एक धमाकेदार मैच देखने को मिला था। दरअसल, उनके बीच WWE टाइटल के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ।

इस मैच में जॉन सीना और बतिस्ता ने एक-दूसरे की बुरी हालत कर दी। जॉन सीना के लिए बतिस्ता जैसे दिग्गज को हराना मुश्किल था। हालांकि, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और अंत में एक बड़ी जीत अपने नाम की। दोनों ही सुपरस्टार्स का यह मैच सालों तक प्रशंसकों द्वारा याद किया जाएगा।

3- Extreme Rules 2014 में द शील्ड vs द एवोल्यूशन

youtube-cover
Ad

द शील्ड और द एवोल्यूशन के बीच एक धमाकेदार मैच देखने को मिला था। द शील्ड उस समय की सबसे जबरदस्त फैक्शन थी वहीं एवोल्यूशन ने उसके लगभग एक दशक पहले WWE में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया था। दोनों ही दिग्गज फैक्शन्स को आमने-सामने देखना काफी ज्यादा रोचक रहा था।

उनका यह मैच लगभग 20 मिनट तक चला और उन्होंने कई जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल किया। इस मैच में डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस ने अंत में ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता को हराकर जीत दर्ज की। रेसलिंग और स्टोरीटेलिंग के हिसाब से यह मुकाबला काफी धमाकेदार रहा था।

2- Extreme Rules 2012 में जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर

youtube-cover
Ad

जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच Extreme Rules 2012 में एक धमाकेदार मैच देखने को मिला था। दोनों ही सुपरस्टार्स ने मिलकर शानदार प्रदर्शन करते हुए इसे खास बनाने में मदद की। मैच के दौरान लैसनर ने सीना की बुरी हालत कर दी थी। उन्होंने कई मौकों पर हथियारों का इस्तेमाल भी किया।

असल में यह एक एक्सट्रीम रूल्स मैच था और इसमें हथियारों का इस्तेमाल करने की इजाजत थी। लग रहा था कि ब्रॉक लैसनर अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए सीना को धराशाई कर देंगे। साथ ही जीत दर्ज करेंगे। इसके बावजूद सीना ने कड़ी टक्कर दी और 17 मिनट 43 सेकंड्स के इस मुकाबले में जीत अपने नाम की।

1- Extreme Rules 2016 में रोमन रेंस vs एजे स्टाइल्स

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स के बीच कुछ जबरदस्त मैच देखने को मिले हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स ने Extreme Rules 2016 में अपने प्रदर्शन से सभी को सरप्राइज कर दिया था। दोनों के बीच वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए एक्सट्रीम रूल्स मैच देखने को मिला था। उनका मुकाबला लगभग 22 मिनट तक चला।

इस मैच में द उसोज़ और गुड ब्रदर्स की इंटरफेरेंस भी देखने को मिली थी। हालांकि, अंत में जाकर रोमन रेंस ने एजे स्टाइल्स को धमाकेदार स्पीयर लगाया। साथ ही मैच में जीत अपने नाम की। एजे स्टाइल्स ने रेंस को सही मायने में कड़ी टक्कर दी थी। उनका यह मैच सालों तक याद किया जाएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications