WWE Extreme Rules: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules 2022) के मैचकार्ड को काफी जबरदस्त तरीके से बुक किया गया है। WWE ने फैंस को पूरी तरह से चौंकाते सभी मैचों में कोई ना कोई शर्त जोड़ी है। इसी वजह से फैंस उत्सुकता के साथ इस इवेंट का इंतज़ार कर रहे हैं और हर कोई उम्मीद कर रहा है कि इस शो में खतरनाक एक्शन देखने को मिलेगा।
आपको बता दें कि WWE ने Extreme Rules के लिए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रेडिशनल एक्सट्रीम रूल्स मैच, Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच होने वाला है। इसके अलावा स्ट्रैप मैच, आई क्विट मैच, फाइट पिट मैच और Good Old Fashioned Donnybrook मैच इस इवेंट में होने वाले हैं।
यह सभी मुकाबले किसी आम मैच की तुलना से काफी ज्यादा अलग हैं। इसी वजह से फैंस जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर इन सभी मैचों के नियम क्या हैं और कौन किस तरह इस मैच को जीत सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको इन सभी मैचों के नियम बताने वाले हैं:
#) WWE Extreme Rules 2022 में होने वाले Ladder मैच के नियम क्या हैं और इसे कैसे जीता जा सकता है?
बियांका ब्लेयर अपनी Raw विमेंस चैंपियनशिप को बेली के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। दोनों सुपरस्टार्स के बीच लैडर मैच होने वाला है। आपको बता दें कि इस मैच के दौरान चैंपियनशिप को रिंग के ऊपर टांग दिया जाएगा और जो भी सुपरस्टार सबसे पहले लैडर पर चढ़कर चैंपियनशिप को उतारेगा वो इस मैच को जीत जाएगा। साथ ही मैच के दौरान लैडर एक लीगल वैपन रहेगा और सुपरस्टार्स इसका इस्तेमाल एक दूसरे के खिलाफ कर सकते हैं।
#) WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए होने वाले Extreme Rules मैच के नियम क्या हैं और इसे कैसे जीता जा सकता है?
लिव मॉर्गन SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को रोंडा राउज़ी के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं और यह ट्रेडिनिशनल एक्सट्रीम रूल्स मैच होने वाला है। इस मैच में कोई भी सुपरस्टार डिसक्वालीफाई नहीं हो सकता है और साथ ही सभी प्रकार के वैपन इस मैच में लीगल होते हैं और बाहरी दखल भी इसमें देखने को मिलता है। सुपरस्टार इस मैच को पिनफॉल या फिर सबमिशन के जरिए ही जीत सकता है।
#) WWE Extreme Rules में होने वाले स्ट्रैप मैच के नियम क्या हैं और इसे कैसे जीता जा सकता है?
कैरियन क्रॉस और ड्रू मैकइंटायर के बीच स्ट्रैप मैच होने वाला है। इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स के एक-एक हाथ को स्ट्रैप से बांध दिया जाएगा और दोनों के पास भागने का कोई विकल्प नहीं रहेगा। इस मैच के दौरान स्ट्रैप को एक लीगल वैपन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है और सुपरस्टार एक दूसरे पर इससे अटैक भी कर सकते हैं। इस मैच को सुपरस्टार पिन-फॉल या फिर सबमिशन के जरिए जीत सकता है।
#) WWE Extreme Rules 2022 में होने वाले I Quit मैच के नियम क्या हैं और इसे कैसे जीता जा सकता है?
ऐज और फिन बैलर के बीच Extreme Rules 2022 में आई क्विट मुकाबला होने वाला है। इस मैच में सभी प्रकार के वैपन लीगल होते हैं, साथ ही कोई भी सुपरस्टार काउंट-आउट या फिर डिसक्वालीफाई नहीं हो सकता है। इस मैच का अंत कही भी हो सकता है और पिन-फॉल या सबमिशन इस मैच में कुछ भी काम नहीं होने वाला है। दोनों सुपरस्टार्स में से कोई तभी जीत सकता है जब उनका प्रतिद्वंदी आई क्विट बोलेगा।
#) WWE Extreme Rules में होने वाले Fight Pit मैच के क्या नियम हैं और इसे कैसे जीता जा सकता है?
सैथ रॉलिंस और मैट रिडल के बीच Extreme Rules में फाइट पिट मैच होने वाला है। इस मैच के दौरान रिंग को स्टील केज से कवर किया जाता है, लेकिन इसमें रोप्स या फिर टर्नबकल्स नहीं होते हैं। इस मैच का अंत पिन-फॉल के जरिए नहीं होता है, जिसका मतलब साफ है कि इस मैच को जीतने के सिर्फ दो तरीके हैं। कोई सुपरस्टार इस मैच को सबमिशन के जरिए जीत सकते हैं या फिर 10 काउंट स्टैंडिंग रहते हुए इस मैच को जीत सकते हैं। रिडल पहले भी इस मैच का हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।