WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी इस बार शानदार रहा और कई अच्छे मैच दिए। फैंस के बिना सुपरस्टार्स ने अपना शत प्रतिशत देकर इस शो को हिट बनाने की पूरी कोशिश की। हालांकि बहुत हद तक जो फैंस चाहते थे वैसा WWE का ये शो नहीं रहा। शो में हुए कई मुकाबलों का अंत काफी विवादित रहा। WWE चैंपियनशिप के लिए मैकइंटायर और जिगलर के बीच मुकाबला हुआ था। मैकइंटायर ने जिगलर को कड़े मैच में हराकर अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड कर लिया। ड्रू मैकइंटायर ने WWE चैंंपियनशिप डिफेंड करने के बाद बैकस्टेज इंटरव्यू दिया और कहा कि वो अगले प्रतिद्वंदी के लिए तैयार है। वैसे भी अब WWE का अगला पीपीवी समरस्लैम होने वाला है। और इसके लिए पूरी तरह से अभी से मैकइंटायर तैयार है।EXCLUSIVE: Following The Horror Show at @WWE #ExtremeRules, @DMcIntyreWWE is ready for the next challenger for the #WWEChampionship! pic.twitter.com/mWFBc6lJEk— WWE Network (@WWENetwork) July 20, 2020मैकइंटायर ने WWE चैंपियनशिप डिफेंड कीमैकइंटायर और जिगलर के बीच ये मैच शानदार रहा। फैंस को ये मैच पसंद आया। जिगलर ने मैच के लिए शर्त चुनी थी कि अगर मैच काउंट आउट या डिसक्वालिफाई होता है, तो टाइटल चेंज हो सकता हैं। इसके अलावा सिर्फ उनके लिए एक्सट्रीम रूल्स मैच होगा। मैच की शुरूआत में जिगलर के ऊपर मैकइंटायर ने हमला बोल दिया था। लेकिन जिगलर ने भी बाद में WWE चैंपियन के ऊपर चेयर से हमला करना शुरू कर दिया।He's just playin' by the rules. HIS rules.#ExtremeRules @HEELZiggler pic.twitter.com/aSZpkYhvX1— WWE (@WWE) July 20, 2020दोनों ने एक दूसरे के ऊपर कई फिनिशिंग मूव मैच के दौरान लगाए और जीतने की पूरी कोशिश की। मैकइंटायर के ऊपर जिगलर ने एक से बढ़कर एक जबरदस्त मूव लगाए लेकिन WWE चैंंपियन ने हर बार किकआउट कर दिया था। अंत में जिगलर सुपर किक देना चाह रहे थे लेकिन मैकइंटायर ने एकदम से क्लेमोर किक लगा दी और पिन करते हुए ये मैच जीत लिया। मैकइंटायर का अब अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा ये रॉ में पता चलेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि रैंडी ऑर्टन के साथ अब उनकी फ्यूड शुरू होगी।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी जगह कंपनी में शायद कोई नहीं ले सकता है