WWE Fan Angry Reply Triple H: WWE के लिए 2024 काफी अच्छा रहा और ट्रिपल एच (Triple H) की बुकिंग की तारीफ देखने को मिली। थोड़े समय पहले ही द गेम ने एक वीडियो पोस्ट करके बताया था कि 2024 तो कुछ नहीं था, अब 2025 ज्यादा बेहतर रहने वाला है। इसी चीज पर एक फैन भड़क गया है और उन्होंने अपना गुस्सा दिखाया।
2025 की शुरुआत के साथ ही Raw Netflix पर शिफ्ट होने वाला है और इसकी शुरुआत 6 जनवरी से देखने को मिलेगी। अब एक फैन ने बताया कि वो 2025 के लिए उत्साहित नहीं हैं, क्योंकि वो Netflix पर एक पैसा भी खर्च करेंगे। उनका इस तरह का बयान देना WWE के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि इस तरह से फैंस अगर उनके खिलाफ होंगे, तो उन्हें नुकसान झेलना पड़ सकता है। फैन ने ट्रिपल एच को जवाब देते हुए कहा,
नहीं! मैं Raw को मिस करना पसंद करूंगा लेकिन मैं Netflix पर कभी भी एक पैसा तक खर्च नहीं करने वाला हूं। मेरे लिए अपना मान-सम्मान सबसे ज्यादा जरुरी है।"
आप नीचे ट्रिपल एच की पोस्ट और उसपर फैन का जवाब देख सकते हैं:
WWE Raw का Netflix पर पहला एपिसोड खास रहने वाला है
WWE ने Raw के Netflix पर डेब्यू शो को ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि इस शो में चार बड़े मैच होंगे और कुछ अपीयरेंस भी देखने को मिलेगी। रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच ट्राइबल कॉम्बैट मैच देखने को मिलेगा और विजेता अनडिस्प्यूटेड ट्राइबल चीफ माना जाएगा। इसके साथ ही सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच सिंगल्स मैच होने वाला है।
ड्रू मैकइंटायर और जे उसो के बीच मैच भी हालिया Raw द्वारा ऑफिशियल हो गया। इसके साथ ही अगले रेड ब्रांड के शो में लिव मॉर्गन अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिया रिप्ली के खिलाफ लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच में दांव पर लगाने वाली हैं। WWE ने जॉन सीना की अपीयरेंस को भी ऑफिशियल कर दिया है और लोगन पॉल भी शो में नज़र आएंगे। पिछले कुछ हफ्तों से Raw दो घंटे का देखने को मिल रहा था और अब यह दोबारा तीन घंटे का रहने वाला है।