"उनकी पत्नी गुस्सा होंगी"- WWE स्टार ने ऑन-स्क्रीन गर्लफ्रेंड को गोद में उठाया, फैन ने चेतावनी देकर लिए मजे

Ujjaval
एक फैन ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को चेतावनी दी (Photo: WWE.com)
एक फैन ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को चेतावनी दी (Photo: WWE.com)

Fan Funny Warning Dominik Mysterio: WWE Raw के एपिसोड में बड़ा टाइटल चेंज देखने को मिला। लिव मॉर्गन (Liv Morgan) और राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) नई WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बन गई हैं। उन्होंने जीत के बाद जबरदस्त अंदाज में सेलिब्रेट किया और यहां लिव के ऑन-स्क्रीन बॉयफ्रेंड डॉमिनिक मिस्टीरियो मौजूद थे। अब एक फैन ने कमेंट करके डॉमिनिक के मजे लिए हैं।

Ad

लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ की जीत का सेलिब्रेशन पायरो के साथ देखने को मिला। इसका वीडियो WWE ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिव मॉर्गन भी इसमें टैग थीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉमिनिक ने लिव मॉर्गन को गोद में उठाया हुआ है और वो खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसपर फैंस ने अलग-अलग तरह के कमेंट किए हैं।

आप नीचे यह पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो के इस खास पल पर एक फैन ने शानदार कमेंट किया है। डॉमिनिक मिस्टीरियो की असल जीवन में शादी हो चुकी है। पिछले साल ही मिस्टीरियो ने अपनी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मैरी जूलिएट से शादी की थी। इन सभी चीजों के बावजूद वो ऑन-स्क्रीन लिव मॉर्गन के साथ नज़र आते हैं और इस तरह के मोमेंट देखने को मिलते हैं। एक फैन ने कमेंट करके डॉमिनिक के मजे लिए और बताया कि उनकी पत्नी जरूर यह देखकर गुस्सा होंगी। फैन ने लिखा,

"डॉमिनिक मिस्टीरियो की पत्नी गुस्सा होने वाली हैं।"

आप नीचे उनका कमेंट देख सकते हैं:

WWE फैन का मजेदार कमेंट (Photo: WWE on Netflix Instagram)
WWE फैन का मजेदार कमेंट (Photo: WWE on Netflix Instagram)

WWE Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो के कारण मिली लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ को जीत

Raw के मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर और नेओमी की WWE विमेंस चैंपियनशिप दांव पर थी। उन्हें लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने कड़ी टक्कर दी। कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था। इसी बीच डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दखल दिया और काफी अलग-अलग मौकों पर लिव-राकेल की मदद की। अंत में जब रेफरी का ध्यान डॉमिनिक पर था, तब राकेल ने ब्लेयर को रिंग पोस्ट में दे मारा। इसी के चलते वो टॉप रोप से नीचे गिर गईं। लिव ने फायदा उठाकर पिन किया और चैंपियनशिप जीत ली। राकेल और लिव के चैंपियन बनने की उम्मीद बहुत लोगों ने लगाई थी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications