"एक जैसे कपड़े क्यों पहने थे"- पूर्व WWE विमेंस चैंपियन ने डाली सुंदर फोटो, फैन ने कमेंट करके लिए मजे

Ujjaval
शार्लेट फ्लेयर ने कुछ फोटो डाली (Photo: Charlotte Flair Instagram & WWE.com)
शार्लेट फ्लेयर ने कुछ फोटो डाली (Photo: Charlotte Flair Instagram & WWE.com)

Fan Interesting Comment Charlotte Flair Post: WWE SmackDown के एपिसोड में टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) और शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) के बीच जबरदस्त अंदाज में ब्रॉल देखने को मिला था। उन्हें अलग करना बेहद मुश्किल हो गया था और इस चीज ने उनके WrestleMania मैच की हाइप को दोगुना कर दिया है। अब एक फैन ने शार्लेट की पोस्ट पर कमेंट करके उनके और टिफनी स्ट्रैटन के मजे लिए हैं।

Ad

पूर्व WWE Raw विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने SmackDown के एपिसोड में मैच लड़ा था और इस दौरान वो पिंक रंग की पोशाक में नज़र आई थीं। उन्होंने उस शो के दौरान की अपनी कुछ फोटो और वीडियो ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की। इसपर फैंस द्वारा उन्हें शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं।

आप नीचे शार्लेट फ्लेयर की पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

एक फैन ने शार्लेट फ्लेयर की पोस्ट पर कमेंट करके मजेदार चीज नोटिस कराई। बता दें कि शार्लेट और टिफनी स्ट्रैटन SmackDown के दौरान एक जैसे रंग के कपड़ों में नज़र आए थे। कई लोगों का ध्यान शायद ही इस बात पर गया होगा। फैन ने लिखा,

"टिफनी स्ट्रैटन और शार्लेट फ्लेयर दोनों ने एक जैसे कपड़े क्यों पहने थे?"

आप नीचे फैन का कमेंट देख सकते हैं:

WWE फैन का शार्लेट फ्लेयर की पोस्ट पर कमेंट (Photo: Charlotte Flair Instagram)
WWE फैन का शार्लेट फ्लेयर की पोस्ट पर कमेंट (Photo: Charlotte Flair Instagram)

WWE WrestleMania 41 में शार्लेट फ्लेयर और टिफनी स्ट्रैटन के बीच चैंपियनशिप मैच

शार्लेट फ्लेयर ने 2025 के विमेंस Royal Rumble मैच द्वारा वापसी की। उन्होंने इस मुकाबले में तगड़ा प्रदर्शन किया और बड़ी जीत अपने नाम कर ली। फ्लेयर ने इसके बाद WrestleMania में अपनी विरोधी के रूप में WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन को चुना। इसी के चलते अब साल के सबसे बड़े इवेंट में दोनों स्टार्स के बीच WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा।

Ad

पिछले कुछ हफ्तों से दोनों की स्टोरी पर उतना ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा था और यह बोरिंग बनते जा रही थी। SmackDown के आखिरी एपिसोड में फ्लेयर और टिफनी के बीच खतरनाक ब्रॉल हुआ। दोनों ने एक-दूसरे पर पूरी तरह गुस्सा दिखाया। इसी बीच स्ट्रैटन ने LED बोर्ड पर से उनके ऊपर डाइव भी लगा दी। यह मोमेंट खूब वायरल भी हुआ था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications