WWE Fan Hilarious Comment Maryse Post: WWE रॉ (Raw) का Netflix पर डेब्यू हाल ही में देखने को मिला। कई दिग्गज शो के दौरान मौजूद थे और इस बीच द मिज़ (The Miz) को भी अटेंडेंस में देखा गया था। उनकी पत्नी मरीस भी वहां पर बैकस्टेज थीं। उन्होंने शो के बाद अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और इसपर एक फैन ने अनोखी डिमांड रख दी।फैंस अमूमन मजेदार कमेंट करते रहते हैं और इसी बीच एक फैन ने पूर्व डीवाज़ चैंपियन की इस पोस्ट पर कुछ ऐसा कह दिया कि आपको भी हंसी आ जाएगी। उन्होंने मरीस की फोटो से प्रभावित होकर उन्हें मिज़ को छोड़ने के लिए कह दिया और अपने साथ आने के लिए कहा। फैन ने दिग्गज विमेंस स्टार की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा,"द मिज़ को छोड़ दीजिए, मेरे साथ आइए।"आप नीचे मरीस की पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postआप नीचे तस्वीर में उस WWE फैन का फनी कमेंट चेक कर सकते हैं:WWE फैन की अनोखी डिमांड (Photo: Maryse Instagram)WWE में मरीस ने अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?मरीस पिछले कुछ सालों से पार्ट-टाइमर के तौर पर काम कर रही हैं और उनकी चुनिंदा अपीयरेंस ही अब तक देखने को मिली है। इसके पहले वो WWE में फुल टाइमर थीं और उन्होंने विमेंस डिवीजन में काफी ज्यादा नाम भी कमाया था। बता दें कि मरीस एक बार की पूर्व डीवाज़ चैंपियन भी हैं। अपने पति मिज़ के साथ मिलकर वो कई बार टीवी पर साथ नज़र आ चुकी हैं। कई लोगों को पता नहीं होगा कि मरीस ने अपना आखिरी मैच कब लड़ा था।उन्होंने Royal Rumble 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में काम किया था। इस शो में उन्होंने मिज़ के साथ टीम बनाकर मिक्स्ड टैग टीम मैच में WWE दिग्गज ऐज और उनकी पत्नी बेथ फीनिक्स का सामना किया था। यह मैच फैंस को बेहद पसंद आया था और चारों स्टार्स ने अच्छा काम किया। अंत में बेथ और ऐज का पलड़ा भारी रहा और वो जीत दर्ज करने में सफल हुए। अब देखना होगा कि मरीस की रिंग में दोबारा वापसी कब देखने को मिलती है। अगर स्टोरीलाइन सही हुई, तो वो अपना जलवा बिखेर सकती हैं। View this post on Instagram Instagram Post