WWE में The Rock की वापसी के ऐलान पर मची खलबली, फैंस ने Roman Reigns से ड्रीम मैच की लगाई गुहार

Ujjaval
द रॉक vs रोमन रेंस मैच चाहते हैं फैंस (Photo: WWE.com)
द रॉक vs रोमन रेंस मैच चाहते हैं फैंस (Photo: WWE.com)

Fans Reaction Rock Return Announced: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) को लेकर बड़ा ऐलान हो गया है। वो SmackDown के अगले एपिसोड में दिखाई देंगे और फैंस को उनसे बहुत ज्यादा उम्मीद है। फाइनल बॉस के अचानक वापसी के ऐलान ने फैंस के बीच सनसनी फैला दी है। सभी उन्हें लेकर उत्साहित हैं और WrestleMania में उनके रोमन रेंस से ड्रीम मैच की गुहार लगा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम रॉक की वापसी पर आई प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE दिग्गज द रॉक की वापसी के ऐलान पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Ad

(कोडी रोड्स और रोमन रेंस दोनों काफी बड़ी मुश्किल में हैं। द रॉक SmackDown में वापसी करने वाले हैं और वो सबकुछ बदल देंगे।)

Ad

(अपनी पॉप कॉर्न तैयार रखिए क्योंकि बिग डॉग द रॉक वापसी कर रहे हैं।)

Ad

(द रॉक अगले SmackDown में होने वाले हैं। उम्मीद है कि वो रोमन रेंस को WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज करने वाले हैं, यह मुकाबला हमें पिछले साल नहीं मिल पाया था। WWE फैंस उस समय कुछ अलग महसूस कर रहे थे, जहां हमें रोमन रेंस vs द रॉक नाईट 1 में मिल सकता था।)

Ad

(यह असल में काफी रोचक प्रतीत हो रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि द रॉक WrestleMania के लिए खुद को कमिट कर लें।)

Ad

(हमें शायद सही मायने में WrestleMania में द रॉक vs रोमन रेंस मैच मिलने वाला है।)

Ad

(इस समय पर हमें द रॉक vs रोमन रेंस मैच ही चाहिए। यह सालों से ड्रीम मैच रहा है।)

Ad

(जब आपको लगता है कि वो जा चुके हैं! द रॉक अब SmackDown में वापसी कर रहे हैं। संभावित तौर पर यह उन सैगमेंट में से एक होगा, जिसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता।)

Ad

(इसी के साथ चीजें शुरू होने वाली हैं। द रॉक, रोमन रेंस के खिलाफ कदम उठाएंगे। यह चीज़ WrestleMania में द रॉक vs रोमन रेंस मैच सेटअप कर देगी।)

Ad

(फाइनल बॉस द रॉक SmackDown में वापसी कर रहे हैं। क्या यह WrestleMania से जुड़ा हो सकता है? मैं इंतजार नहीं कर सकता!)

(द रॉक का WWE SmackDown में आना जरुरी था, ताकि ब्रांड से जो बी-शो वाली वाइब आ रही थी, उसे खत्म किया जा सके। मैंने पहले भी कहा है कि शो को Raw के बराबर दिखाया जाना चाहिए। Netflix की डील एक आशीर्वाद और श्राप दोनों है।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications