WWE के लिए आने वाले अगले कुछ दिन काफी ज्यादा अहम होने वाले हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के साथ ही WWE में एक बार फिर फैंस की वापसी होने वाली है। इस खास मौके पर WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने लाइव फैंस की वापसी से पहले एक इमोशनल वीडियो को शेयर किया। यह भी पढ़ें: 10 मौजूदा और पूर्व WWE सुपरस्टार्स जो हाल ही में माता-पिता बने हैंविंस मैकमैहन द्वारा शेयर की गई वीडियो काफी ज्यादा खास इस वजह से भी है, क्योंकि पूरी तरह से इससे फैंस की वापसी को हाइप किया गया है। आपको बता दें कि WWE में लगभग डेढ साल से फैंस नजर नहीं आ रहे हैं और सभी सुपरस्टार्स बिना फैंस के लिए परफॉर्म कर रहे थे। हालांकि फैंस की वापसी को लेकर सभी सुपरस्टार्स काफी ज्यादा उत्साहित हैं और इस वीडियो को लेकर सभी सुपरस्टार्स काफी ज्यादा भावुक हुए हैं। WWE में फैंस की वापसी से पहले सभी सुपरस्टार्स की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं सामने आई है। आइए जानते हैं WWE में फैंस की वापसी को लेकर किस सुपरस्टार ने क्या कहा:(पिछले डेढ़ साल से सभी ने इस वक्त का इंतजार किया। इस वीकेंड पर हम एक बार फिर WWE यूनिवर्स का स्वागत करते हैं।)For over a year and a half, we have waited. This weekend, we once again welcome the @WWE Universe back! #SmackDown #MITB #WWERaw pic.twitter.com/Q1GGhLhqRD— Vince McMahon (@VinceMcMahon) July 15, 2021(मैं इस समय काफी ज्यादा खुश हूं और WWE सुपरस्टार्स एवं बिगेस्ट सुपरस्टार, WWE यूनिवर्स के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। मैं इसे बहुत ही करीब से देखने वाला हूं।)I’m so happy and excited for the @WWE Superstars and of course the BIGGEST superstar IN the #WWE… the @WWEUniverse! I’ll be watching very closely! https://t.co/qtFptLB0Bi— John Cena (@JohnCena) July 15, 2021(WrestleMania में हजारों फैंस के सामने ऐज को स्टैक्ड और पिन करने के बाद और MITB में मिस्टीरियो के टाइटल हारने से पहले मेरे WWE यूनिवर्स को उनके ट्राइबल चीफ को लाइव देखने का मौका मिलने वाला है) For the first time since Edge got stacked and pinned in front of thousands of fans @WrestleMania and before the Mysterios lose their titles at #MITB… MY @WWE Universe gets to see and acknowledge their #TribalChief live and in person on #Smackdown https://t.co/zxbKe6cXOo— Roman Reigns (@WWERomanReigns) July 15, 2021(क्राउड के रोर जैसा कुछ नहीं हो सकता। हर एक बंक, चीयर और बू यह सब WWE सुपरस्टार्स को जिंदगी देता है। एक नए युग की शुरुआत की हो रही है)Cliche, but there's nothing like the roar of the crowd. Every bump, every bruise, every cheer, every boo, it gives us as WWE Superstars life. A new era starts here https://t.co/3P9Oves5K3— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) July 15, 2021(यह बहुत ही खास वीकेंड होने वाला है।)This is going to be a special weekend. https://t.co/Bt9d9KLrug— Kevin (@FightOwensFight) July 15, 2021(जब मैं छोटा था, तो मुझे याद है कि कैसे मैं WWE को अपने परिवार के साथ लाइव देखता था। रिंग को मैसिव क्राउड ने घेरा होता था। जो एनर्जी होती थी, वो हमेशा आपके साथ रहती है। WWE यूनिवर्स का एक बार फिर स्वागत।)As a child,I remember seeing @wwe Live with my family.The competitors in the ring surrounded by the massive crowds, the lights, the music, the moments...•The Energy•It stays with you forever,As it did for me.Welcome back Universe. #ThenNowForever https://t.co/g7fuOESqiv— Karrion Kross (@WWEKarrionKross) July 15, 2021(WWE यूनिवर्स हमने आपको काफी ज्यादा मिस किया।)It’s time! We missed you @WWEUniverse 💙 https://t.co/gZTaLUPN6x— Mercedes Varnado (@SashaBanksWWE) July 15, 2021(इतने लंबे लॉकडाउन के बाद आखिरकार WWE में WWE यूनिवर्स की वापसी होने वाली है)After such a long lockdown and so much uncertainty-it's awesome to see @WWE back home with the #WWEUniverse https://t.co/OgxJRbKLS0— John Layfield (@JCLayfield) July 15, 2021(यह बहुत ज्यादा शानदार है। इस वीकेंड का बेसब्री से इंतजार है। हम #WWEisback वापस आ रहे हैं)THIS IS AWESOME!!Can’t wait for this weekend 😭🙏🏻 Woooo!!! WE #WWEisback are BACK!! 👸🏼 https://t.co/MvNsI3D3OX— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) July 15, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!