WWE में फैंस की वापसी से पहले रोमन रेंस, जॉन सीना समेत साथी सुपरस्टार्स हुए इमोशनल, भावुक प्रतिक्रियाएं आई सामने 

WWE में एक बार फिर हो रही है फैंस की वापसी
WWE में एक बार फिर हो रही है फैंस की वापसी

WWE के लिए आने वाले अगले कुछ दिन काफी ज्यादा अहम होने वाले हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के साथ ही WWE में एक बार फिर फैंस की वापसी होने वाली है। इस खास मौके पर WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने लाइव फैंस की वापसी से पहले एक इमोशनल वीडियो को शेयर किया।

यह भी पढ़ें: 10 मौजूदा और पूर्व WWE सुपरस्टार्स जो हाल ही में माता-पिता बने हैं

विंस मैकमैहन द्वारा शेयर की गई वीडियो काफी ज्यादा खास इस वजह से भी है, क्योंकि पूरी तरह से इससे फैंस की वापसी को हाइप किया गया है। आपको बता दें कि WWE में लगभग डेढ साल से फैंस नजर नहीं आ रहे हैं और सभी सुपरस्टार्स बिना फैंस के लिए परफॉर्म कर रहे थे।

हालांकि फैंस की वापसी को लेकर सभी सुपरस्टार्स काफी ज्यादा उत्साहित हैं और इस वीडियो को लेकर सभी सुपरस्टार्स काफी ज्यादा भावुक हुए हैं। WWE में फैंस की वापसी से पहले सभी सुपरस्टार्स की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं सामने आई है।

आइए जानते हैं WWE में फैंस की वापसी को लेकर किस सुपरस्टार ने क्या कहा:

(पिछले डेढ़ साल से सभी ने इस वक्त का इंतजार किया। इस वीकेंड पर हम एक बार फिर WWE यूनिवर्स का स्वागत करते हैं।)

(मैं इस समय काफी ज्यादा खुश हूं और WWE सुपरस्टार्स एवं बिगेस्ट सुपरस्टार, WWE यूनिवर्स के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। मैं इसे बहुत ही करीब से देखने वाला हूं।)

(WrestleMania में हजारों फैंस के सामने ऐज को स्टैक्ड और पिन करने के बाद और MITB में मिस्टीरियो के टाइटल हारने से पहले मेरे WWE यूनिवर्स को उनके ट्राइबल चीफ को लाइव देखने का मौका मिलने वाला है)

(क्राउड के रोर जैसा कुछ नहीं हो सकता। हर एक बंक, चीयर और बू यह सब WWE सुपरस्टार्स को जिंदगी देता है। एक नए युग की शुरुआत की हो रही है)

(यह बहुत ही खास वीकेंड होने वाला है।)

(जब मैं छोटा था, तो मुझे याद है कि कैसे मैं WWE को अपने परिवार के साथ लाइव देखता था। रिंग को मैसिव क्राउड ने घेरा होता था। जो एनर्जी होती थी, वो हमेशा आपके साथ रहती है। WWE यूनिवर्स का एक बार फिर स्वागत।)

(WWE यूनिवर्स हमने आपको काफी ज्यादा मिस किया।)

(इतने लंबे लॉकडाउन के बाद आखिरकार WWE में WWE यूनिवर्स की वापसी होने वाली है)

(यह बहुत ज्यादा शानदार है। इस वीकेंड का बेसब्री से इंतजार है। हम #WWEisback वापस आ रहे हैं)

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment