WWE का फास्टलेन (Fastlane) पीपीवी करीब है। कंपनी पिछले कुछ सालों से इस इवेंट का आयोजन कर रहा है। 2016 का Fastlane पीपीवी सबसे खास और यादगार रहा था। इस इवेंट में कुल मिलाकर 8 मैच देखने को मिले थे। मेन इवेंट और अन्य टाइटल मैच काफी रोचक रहे थे। इसके साथ ही एजे स्टाइल्स (Aj Styles) भी एक्शन में दिखाई दिए थे। देखा जाए तो ये पूरा ही पीपीवी धमाकेदार साबित हुआ था। View this post on Instagram A post shared by Brock Lesnar/Ronda Rousey (@lesnarouseysource)ये भी पढ़ें:- WWE Fastlane 2021: 5 तरीके जिनसे रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन का अंत हो सकता हैकलिस्टो अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को प्री-शो एल्बर्टो डेल रियो के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। ये मैच असल में एक टू-आउट-ऑफ-थ्री फॉल्स मैच था। इस मुकाबले में एल्बर्टो डेल रियो ने काफी कोशिश की। खैर, वो सफल नहीं हुए और कलिस्टो ने टाइटल रिटेन किया। प्री-शो के इस मैच के बाद मेन कार्ड की शुरुआत हुई थी। इस आर्टिकल में हम Fastlane 2016 की मुख्य हाइलाइट्स के बारे में बात करने वाले हैं।- Fastlane में बैकी लिंच और साशा बैंक्स vs टमीना और नेओमी View this post on Instagram A post shared by WWE NXT Live Event Photos (@c4_rasslin_photos)बैकी लिंच और साशा बैंक्स उस समय टमीना और नेओमी के साथ दुश्मनी में थीं। दोनों टीमों के बीच पहले भी कई मैच को गए थे। खैर, Fastlane में हुए इस मैच का काफी ज्यादा महत्व था। टमीना और नेओमी की जोड़ी उस समय बतौर हील टैग टीम के रूप में काफी अच्छा काम कर रही थी।ये भी पढ़ें:- WWE Fastlane 2021 प्रीव्यू: 129 किलो के दिग्गज की महीनों बाद होगी वापसी, रोमन रेंस हारेंगे चैंपियनशिप?बैकी लिंच और साशा बैंक्स की टैग टीम जोड़ी अजीब थी। खैर, WWE उन्हें यहां पुश देने की कोशिश कर रहा था। मैच उतना खास नहीं रहा था। खैर, WWE ने बढ़िया तरह से अंत करके सबका ध्यान खींच लिया था। बैंक्स और लिंच दोनों विरोधियों को साथ में सबमिशन में फंसाया था और इसपर उन्होंने टैपआउट कर दिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।