WWE Fastlane 2019: 5 मुकाबले जिनके ऊपर रहेंगी सभी की नजरें

team shield

WWE का आगामी पे-पर-व्यू फास्टलेन 10 मार्च (भारत में 11 मार्च) को होने वाला है, यह इसलिए भी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि यह रैसलमेनिया 35 के पहले अंतिम पे-पर-व्‍यू होगा। फास्टलेन में एक बार फिर ब्रॉक लैसनर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप बचाते हुए नहीं दिखेंगे। किंतु अन्य शानदार मुकाबले भी फास्टलेन के लिए बुक किए जा चुके हैं। लंबे समय बाद टीम शील्ड का मुकाबला फास्टलेन में देखने को मिलेगा।

Ad

इसके साथ ही केविन ओवेंस ने लंबे समय के बाद अपनी वापसी की है, जो डेनियल ब्रायन को WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे। बैकी लिंच रैसलमेनिया में रोंडा राउजी के खिलाफ मुकाबला लड़ पाएंगी या नहीं? इस बारे में फास्टलेन में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच होने वाले मुकाबले के दौरान पता लग जाएगा। तो आइए जान लेते हैं उन पांच मुकाबलों के बारे में जिनके ऊपर फास्टलेन में सभी दर्शकों की नजर रहने वाली है।

#5 ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मुकाबला (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला)

triple threat tag team match

हाल ही में NXT से रिकोशे और एलिस्टर ब्लैक ने अपना मेन रोस्टर में डेब्यू किया है। हाल ही में इन दोनों रैसलर का प्रदर्शन स्मैकडाउन लाइव और रॉ के दौरान काफी अच्छा रहा। जिस कारण इन्हें रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मौका दिया गया। फास्टलेन में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच होने वाला है, जिसमें तीन टैग टीम आपस में मुकाबला लड़ेंगी। इस मुकाबले में हिस्सा बनने वाली टीम, द रिवाइवल, बॉबी रूड और चैड गैबल एवं रिकोशे और एलेस्टर ब्लैक की है।

Ad

लंबे समय से रॉ टैग टीम डिवीजन में कुछ नया देखने को नहीं मिल रहा था, किंतु यह मुकाबला तय होने के बाद लोग इसे देखने के लिए काफी इंतजार कर रहे हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 साशा बैंक्स-बेली vs टमिना-नाया जैक्‍स (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला)

women tag team match

लंबे समय के बाद WWE द्वारा विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को कंपनी में लाया गया। इस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला एलिमिनेशन चैंबर में रखा गया, जिसे साशा बैंक्स और बेली ने जीता और यह दोनों WWE इतिहास में विमेंस टैग टीम जीतने वाली पहली महिला जोड़ी बन चुकी है। फास्टलेन में यह दोनों महिला रैसलर अपनी चैंपियनशिप को टमिना एवं नाया जैक्‍स के सामने डिफेंड करेंगी, जिसे हर कोई देखना चाहता है।

Ad

#3 डेनियल ब्रायन vs केविन ओवेंस (WWE चैंपियनशिप मुकाबला)

WWE championship

फास्टलेन के लिए डेनियल ब्रायन के प्रतिद्वंदी के रूप में WWE द्वारा पहले कोफी किंग्सटन को चुना गया था। किंतु बिना किसी बड़ी वजह के कोफी किंग्सटन को इस मुकाबले से हटाकर केविन ओवेंस को मौका दे दिया गया। WWE ने डेनियल ब्रायन और केविन ओवेंस के बीच काफी अच्छी स्टोरीलाइन तैयार की है, इस हेतु हर कोई जानना चाहता है कि क्‍या केविन ओवेंस, डेनियल ब्रायन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर पाएंगे या नहीं? साथ ही क्या कोफी किंग्सटन इस मुकाबले में इंटरफेयर करेंगे?

Ad

#2 बैकी लिंच वर्सेस vs शार्लेट फ्लेयर

becky vs charlotte

WWE द्वारा बैकी लिंच और रोंडा राउजी के बीच काफी अच्छी स्टोरी लाइन दिखाई जा रही है। पहले जहां WWE ने बैकी लिंच को कंपनी से सस्पेंड कर दिया था, किंतु रोंडा राउजी के कथित तौर पर चैंपियनशिप छोड़ने के बाद बैकी लिंच का सस्पेंशन खत्म कर दिया गया। अब WWE ने बैकी लिंच के सामने फास्टलेन में एक अन्य चुनौती पेश की है, जिसमें उनका मुकाबला शार्लेट फ्लेयर के साथ होगा और यदि बैकी लिंच इस मुकाबले में जीतेगी तो उन्हें रैसलमेनिया 35 में रॉ विमेंस चैंपियनशिप मुकाबले का हिस्सा बनाया जाएगा। हर कोई यह जानना चाहता है कि बैकी लिंच के साथ आगे क्या होने वाला है?

Ad

#1 टीम शील्ड vs ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्‍ले और बैरन कॉर्बिन

team shield
Enter caption

WWE ने पिछले मंडे नाइट रॉ अपना मास्टर स्ट्रोक खेला, जब हम सभी को टीम शील्‍ड का र‍ीयूनियन देखने को मिला। जिसके तुरंत बाद WWE में फास्टलेन 2019 टीम शील्‍ड का एक मुकाबला भी तय कर दिया। यह मुकाबला बॉबी लैश्‍ले, बैरन कॉर्बिन और ड्रू मैकइंटायर की टीम के साथ होगा। खबरों के मुताबिक डीन एंब्रोज अप्रैल में WWE छोड़कर जाने वाले हैं, जिसके पहले हर कोई टीम शील्‍ड का अंतिम मुकाबला देखना चाहता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications