रैसलमेनिया से पहले फास्टलेन WWE का आखिरी पे-पर-व्यू होगा। इसके लिए कंपनी द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। शो में यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड नहीं की जाएगी। इसके अलावा बाकी लगभग सभी चैंपियनशिप दांव पर होंगी।
WWE फास्टलेन कब और कहां होगा ?
रोड टू रैसलमेनिया के आखिरी पड़ाव फास्टलेन का आयोजन 10 मार्च (भारत में 11 मार्च) को होगा। इसे अमेरिका के ओहायो शहर के क्विकन लोंस एरीना में करवाया जाएगा।
फास्टलेन कितने बजे और किस चैनल पर लाइव आएगा ?
भारत में फास्टलेन का टीवी पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 पर इस पीपीवी की कमेंट्री हिंदी और इंग्लिश में आएगी।
11 मार्च, 2019: सुबह 4:30 से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश में लाइव
11 मार्च, 2019: सुबह 4:30 Sony Ten 3/Ten 3 HD पर हिंदी में लाइव
टीवी के अलावा फास्टलेन को ऑनलाइन कहां देखा जा सकता है ?
फास्टलेन भारत में लाइव दिखाया जाएगा। जो भी लोग किसी भी कारण से टीवी पर लाइव नहीं देख पाएंगे, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप WWE नेटवर्क पर सब्सक्राइब कर शो का फुल HD क्वालिटी में आनंद ले पाएंगे। WWE नेटवर्क पर सब्सक्राइब करने पर आपको 1 महीने का फ्री ट्रायल भी मिलेगा। इसके अलावा फैंस JIO TV की ऐप पर जाकर भी शो को सुबह से लाइव देख पाएंगे।
फास्टलेन में कितने और कौन से मैच होंगे ?
-रे मिस्टीरियो vs एंड्राडे (किकऑफ मैच)
-द न्यू डे vs शिंस्के नाकामुरा, रुसेव (किकऑफ मैच)
-डेनियल ब्रायन vs केविन ओवंस (WWE चैंपियनशिप मैच)
-शार्लेट फ्लेयर vs बैकी लिंच (अगर बैकी जीतीं, तो उन्हें रैसलमेनिया में होने वाले रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह दी जाएगी)
-रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ vs बैरन कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर
-द उसोज़ vs शेन मैकमैहन, द मिज़ (WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
-साशा बैंक्स, बेली vs नाया जैक्स, टैमिना स्नूका (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
-असुका vs मैंडी रोज़ (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)
-द रिवाइवल vs चैड गेबल, बॉबी रूड vs एलिस्टर ब्लैक, रिकोशे
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं