WWE Fastlane में होने वाले सभी मैचों के संभावित नतीजे और भविष्यवाणी

One last time!

#6 साशा बैंक्स और बेली बनाम नाया जैक्स और टमिना स्नूका - WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप

Ad
Force of Nature

साशा बैंक्स और बेली बनाम नाया जैक्स और टमिना स्नूका में वैसे तो कुछ ख़ास नया नहीं है, और उसकी वजह है इन दोनों टीम्स का एलिमिनेशन चैंबर में इस टाइटल को जीतने का हकदार माना जाना। एक तरफ जहाँ साशा बैंक्स और बेली इस टाइटल को जीतने में कामयाब रहीं, वहीँ दूसरी तरफ इस बात की उम्मीद थी कि आनेवाले समय में नाया जैक्स और टमीना स्नूका इस टाइटल के लिए ज़रूर लड़ेंगी। फास्टलेन में वो मैच ज़रूर होगा लेकिन ना तो नाया और टमीना अभी फैंस की पसंद हैं, और ना ही उनमें इतना हुनर है कि टाइटल उन्हें दे दिया जाए। अगर देखा जाए तो मेंस टैग टीम मैच की तरह इस मैच का भी निर्णय एकदम स्पष्ट है, और वो ये कि चैंपियंस इस टाइटल को रिटेन कर लेंगी।

Ad

इस मैच में कुछ अच्छे पल देखने को मिलेंगे, अगर कंपनी कुछ एकदम ही अलग ना करना चाहे।

परिणाम: साशा बैंक्स और बेली WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन कर लेते हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications