WWE Fastlane प्रीव्यू: 10 मार्च 2019

One last time!

#6 साशा बैंक्स और बेली बनाम नाया जैक्स और टमिना स्नूका - WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप

Ad
Force of Nature

साशा बैंक्स और बेली बनाम नाया जैक्स और टमिना स्नूका उस समय से ही फैंस की ज़बान पर था जब ये दोनों एलिमिनेशन चैंबर मैच में लड़ने वाली थीं। हालांकि उस मैच में इनके विरुद्ध चार और टीम्स थीं, लेकिन फैंस इनके बीच एक लड़ाई देखना चाहते थे। इस समय की स्थिति को देखते हुए एक बात तो तय है कि जब एक ही रिंग में चार जर्बदस्त रैसलर्स होंगी तो ना सिर्फ हमें अच्छी मूव्स देखने को मिलेंगी, बल्कि काफी अच्छी कहानी भी देखने को मिलेगी।

नाया जैक्स एक भूतपूर्व रॉ विमेंस चैंपियन हैं, इसलिए ये कयास लग रहे हैं कि क्या वो इस मैच को जीतकर अपनी टीम को गोल्ड दिलवाएंगी या फिर इसके लिए अभी उनकी टीम को इंतज़ार करना पड़ेगा। वैसे अगर रोमांच की बात करें तो ये दोनों टीम्स काफी अच्छा प्रदर्शन करने का माद्दा रखती हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications