WWE Fastlane 2021 में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने इंटर जेंडर मैच में एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) का सामना किया। इस मैच के दौरान ब्लिस ने अपने मैजिक ट्रिक्स से रैंडी ऑर्टन को काफी परेशान किया और इसके बाद इस मैच के दौरान आखिरकार द फीन्ड (The Fiend) की लंबे समय बाद WWE में वापसी देखने को मिली। जैसी उम्मीद थी कि द फीन्ड वापसी के बाद पहले से ज्यादा डरावने रूप में नजर आए।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो Fastlane 2021 में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित कियाOut of the ashes ... THE FIEND HAS EMERGED?! #WWEFastlane pic.twitter.com/eu0jfo031V— WWE (@WWE) March 22, 2021हालांकि, जिस तरह मैच आगे बढ़ा और जिस तरह द फीन्ड ने वापसी की, इस चीज ने उस पल को काफी खास बना दिया। अब जबकि, द फीन्ड की वापसी हो चुकी है, यह देखना रोचक होगा कि वह आने वाले हफ्तों में रेड ब्रांड में क्या करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे बड़े प्रश्न का जिक्र करने वाले हैं जो कि Fastlane 2021 में द फीन्ड की वापसी के बाद खड़े हो गए हैं।5- रैंडी ऑर्टन WWE WrestleMania 37 से पहले द फीन्ड से अपना बदला कैसे ले पाएंगे?There's a scary amount of motivation in these eyes.#WWEFastlane @RandyOrton pic.twitter.com/nwkm01adAn— WWE Universe (@WWEUniverse) March 22, 2021Fastlane 2021 में हुए मैच में द फीन्ड द्वारा सिस्टर एबीगेल दिए जाने के बाद एलेक्सा ब्लिस, ऑर्टन को पिन करने में कामयाब रही। आपको बता दें, ब्लिस ने सुपरनैचुरल शक्तियों का इस्तेमाल कर आर्टन को बैकफुट पर रखा था और द फीन्ड के वापसी के साथ ही ऑर्टन की मुश्किलें कई गुना बढ़ गई है।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से द फीन्ड की WWE Fastlane 2021 में वापसी हुईयह देखना रोचक होगा कि ऑर्टन, द फीन्ड के खिलाफ किस प्रकार बढ़त बना पाते हैं और आने वाले Raw के एपिसोड में उनके प्लान के बारे में संकेत मिल सकता है। हालांकि, द फीन्ड WrestleMania 37 में ऑर्टन को हराकर अपना बदला ले लेंगे लेकिन ऑर्टन WrestleMania 37 से पहले फीन्ड को नुकसान पहुंचा सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।