#4 एलेक्सा ब्लिस का रूप धारण करके पहुंचे द फीन्ड
Ad

कुछ हफ्ते पहले Raw में रैंडी ऑर्टन ने टीवी पर एलेक्सा ब्लिस को देखा, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उनकी आवाज बदल गई थी और वह दिखा रही थीं कि फीन्ड ने उनका रूप धारण कर लिया है। Fastlane में हम ऐसी फिनिश भी देख सकते हैं जिसमें द फीन्ड ने एलेक्सा ब्लिस का रूप धारण कर लिया हो और फिर रैंडी ऑर्टन की बुरी तरह पिटाई कर दें ।
Ad
#3 DQ से मैच का अंत और अधिक काले खून की उल्टी

हमने बैकस्टेज और रिंग के सेगमेंट में रैंडी ऑर्टन के मुंह से काली लिक्विड निकलते देखा है। फैंस को Fastlane में रैंडी ऑर्टन के काले खून की उल्टी करते देखकर आश्चर्य नहीं होगा क्योंकि वे पहले ही इस चीज को देख चुके हैं। मैच का अंत DQ के रूप में भी हो सकता है और यदि आने वाले सेगमेंट अच्छे हों तो इससे अधिक फर्क भी नहीं पड़ेगा।
Edited by Mayank Mehta