WWE का अगला पीपीवी फास्टलेन (Fastlane) अब काफी ज्यादा करीब है। WWE ने अपने इस इवेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली है। अबतक Fastlane के लिए 5 मैचों की घोषणा हो गई हैं। साथ ही भविष्य में कई अन्य मुकाबले भी तय होते हुए दिखाई दे सकते हैं। WWE काफी समय से इस इवेंट का आयोजन कर रहा है। View this post on Instagram A post shared by catch news (@catch_newsfr)ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर समेत 4 WWE सुपरस्टार्स जो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में सफलता हासिल कर चुके हैंये कंपनी के कुछ अहम शोज़ में से एक है। इसके चलते वो इसे रोचक बनाना चाहेंगे। Fastlane 2021 में कई सारे बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। ऐसे में जबरदस्त मैचों की उम्मीद की जा सकती हैं। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि Fastlane में आयोजित होने वाले मैचों में किन सुपरस्टार्स को जीत मिल सकती हैं। इसलिए हम Fastlane में होने वाले सभी मैचों के संभावित नतीजों और विजेताओं के बारे में बात करेंगे।- Fastlane में नाया जैक्स और शायना बैजलर vs बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram A post shared by 𝑄𝑢𝑒𝑛𝑡𝑖𝑛☯︎/𝑅𝑜𝑢𝑒𝑛📍 (@tinquen76_)नाया जैक्स और शायना बैजलर अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स की जोड़ी के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। दरअसल,बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स के बीच WrestleMania में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इसके बावजूद भी वो इस मुकाबले में टैग टीम के रूप में काम कर रही हैं।ये भी पढ़ें:- 5 खतरनाक दिखने वाले फिनिशर्स जिनसे WWE सुपरस्टार्स को काफी कम चोट पहुंचती हैदोनों के बीच स्टोरीलाइन का बिल्डअप अच्छा रहा है। अबतक ज्यादातर मौकों पर नाया और शायना का पलड़ा भारी दिखाई दिया है। इसके बावजूद फैंस को बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स की जीत से सरप्राइज भी मिल सकता है। इसके बावजूद नाया जैक्स और शायना बैजलर के चैंपियनशिप रिटेन करने के चांस सबसे ज्यादा है। उनकी जीत हो सकती हैं और वो चैंपियन बनी रह सकती हैं।संभावित विजेता: नाया जैक्स और शायना बैजलर अपने टाइटल रिटेन करेंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।