WWE Fastlane 2021: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी

WWE
WWE

- एलेक्सा ब्लिस vs रैंडी ऑर्टन (इंटरजेंडर मैच)

एलेक्सा ब्लिस और रैंडी ऑर्टन के बीच Raw के अंतिम एपिसोड द्वारा ही मैच तय हुआ है। WWE लंबे समय बाद किसी पीपीवी में सिंगल्स इंटरजेंडर मैच का आयोजन कर रहा है। ऐसे में उनका मैच देखने लायक रहने वाला है। खैर, किसी ने इस मैच की उम्मीद नहीं की थी। इसके बावजूद भी कंपनी द्वारा इसे तय किया गया।

एलेक्सा ब्लिस और रैंडी ऑर्टन के इस मैच में जरूर ही कुछ खास चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। इस मैच में द फीन्ड की वापसी के चांस दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में जरूर ही एलेक्सा ब्लिस का पलड़ा भारी रहने वाला है। साथ ही उन्हें यहां रैंडी ऑर्टन पर जीत मिल सकती हैं। खैर, उनके मैच को हर कोई देखना चाहेगा।

संभावित विजेता: एलेक्सा ब्लिस को जीत मिलेगी

Quick Links

App download animated image Get the free App now