2 WWE Superstars जो Fastlane 2023 में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया 

WWE Fastlane 2023 में कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE Fastlane 2023 में कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

Fastlane 2023: WWE का बड़ा इवेंट फास्टलेन (Fastlane) 2023 अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। बता दें, इस साल Fastlane में केवल 5 मैचों का आयोजन किया गया। इस इवेंट में एक बड़ा टाइटल चेंज भी देखने को मिला और दिग्गज की चौंकाने वाली वापसी हुई।

WWE Fastlane 2023 में कुछ सुपरस्टार्स ऐसे थे जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। वहीं, कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी थे जिनकी परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो Fastlane 2023 में फ्लॉप रहे और 2 जिन्होंने प्रभावित किया।

3&2 - WWE Fastlane 2023 में Cody Rhodes & Jey Uso ने प्रभावित किया

कोडी रोड्स & जे उसो को Fastlane 2023 में फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मिला। देखा जाए तो कोडी & जे को अभी टीम बनाए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है और उनका फिन & डेमियन की स्थापित जोड़ी से सामना हुआ था। इसके बावजूद इस मैच में बेबीफेस सुपरस्टार्स ने टीम के रूप में काफी शानदार काम किया।

यही नहीं, कोडी रोड्स & जे उसो अंत में फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट को हराकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहे। यह कोडी रोड्स की WWE में वापसी के बाद पहली चैंपियनशिप जीत है और जे एक बार फिर टैग टीम चैंपियन बन चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि ये दोनों सुपरस्टार्स अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस के रूप में फैंस को कितना प्रभावित कर पाते हैं।

2- WWE Fastlane 2023 में Bobby Lashley फ्लॉप साबित हुए

बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स की टीम ने Fastlane 2023 में टैग टीम मैच में रे मिस्टीरियो & सैंटोस इस्कोबार का सामना किया। अंत में, कार्लिटो ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए बेबीफेस स्टार्स की टीम जॉइन कर ली और वो टैग लेकर रिंग में आ गए। इसके बाद कार्लिटो ने लैश्ले के साथियों पर हमला करना शुरू कर दिया।

इसके बावजूद द अलमाइटी रिंग में आकर अपने साथियों की मदद करने के बजाए बाहर खड़े होकर सबकुछ देखते रहे। इसके बाद सैंटोस इस्कोबार ने बॉबी लैश्ले पर डाइव लगाते हुए उन्हें धराशाई कर दिया और कार्लिटो ने मोंटेज फोर्ड को बैकस्टैबर देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। अगर लैेश्ले सही समय पर रिंग में अपने साथियों की मदद करने आ जाते तो शायद उनकी टीम को मैच नहीं हारना पड़ता।

1- WWE Fastlane 2023 में LA Knight ने प्रभावित किया

एलए नाइट को Fastlane 2023 में जॉन सीना के साथ टीम बनाकर मैच लड़ने का मौका मिला। इस टीम का जिमी उसो & सोलो सिकोआ से सामना हुआ। इस मुकाबले में मेगास्टार को 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन से बेहतर बुकिंग दी गई और नाइट ने भी मुकाबले में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर अपने फैंस को निराश नहीं होने दिया।

अंत में, एलए नाइट ने ही जिमी उसो को BFT देकर पिन करते हुए अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिला दी। इस मुकाबले के बाद ऐसा लग रहा है कि नाइट मेन इवेंट सीन में एंट्री करने के लिए तैयार हो चुके हैं। अब यह देखना रोचक होगा कि WWE कब उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ फिउड का हिस्सा बनाती है।

1- WWE Fastlane 2023 में Shinsuke Nakamura फ्लॉप साबित हुए

शिंस्के नाकामुरा ने Fastlane 2023 के मेन इवेंट में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस का सामना किया। सैथ काफी समय से कमर से जुड़ी समस्या से जूझ रहे थे। देखा जाए तो लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हथियारों का इस्तेमाल करने पर कोई पाबंदी नहीं थी।

यही कारण है कि शिंस्के नाकामुरा के पास सैथ रॉलिंस को हराकर अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का शानदार मौका था। इसके बावजूद नाकामुरा इस मुकाबले में सैथ के आगे चारों खाने चित्त हो गए। यह जापानी सुपरस्टार की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में लगातार दूसरी हार है और यह देखना रोचक होगा कि उन्हें टाइटल जीतने का तीसरा मौका दिया जाता है या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now