Cody Rhodes: WWE Fastlane 2023 के लिए अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया है। फास्टलेन (Fastlane) में मौजूदा चैंपियंस फिन बैलर (Finn Balor) & डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) को कोडी रोड्स (Cody Rhodes) & जे उसो (Jey Uso) के खिलाफ अपने टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करने हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह धमाकेदार मैच साबित हो सकता है।
जे उसो इस मैच में कोडी रोड्स के साथ मिलकर फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट को हराकर एक बार फिर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन बनना चाहेंगे। जे & कोडी के लिए इस मुकाबले में जजमेंट डे मेंबर्स को हराना इतना आसान नहीं होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE Fastlane में कोडी रोड्स & जे उसो अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीत पाएंगे।
3- WWE सुपरस्टार्स Jey Uso & Cody Rhodes की टीम नई होने की वजह से Fastlane 2023 में हार सकती है
जे उसो & कोडी रोड्स की टीम काफी शानदार लग रही है, हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स की टीम काफी नई है। कोडी & जे को टीम के रूप में मैच लड़ने का अनुभव नहीं है। इसके ठीक विपरीत अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट काफी समय से टीम के रूप में मैच लड़ते आ रहे हैं।
यही नहीं, फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट की जोड़ी कई बड़ी टीमों को भी हरा चुकी है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि फिन & प्रीस्ट Fastlane 2023 में जे उसो & कोडी रोड्स की टीम को हरा सकते हैं। इस प्रकार, जे के एक बार फिर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह सकता है।
2- WWE Fastlane 2023 में Judgment Day के पास नंबर्स गेम एडवांटेज मौजूद होगा
भले ही, जे उसो & कोडी रोड्स की टीम काफी नई है लेकिन ये दोनों ही बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स हैं। यह बात पक्की है कि ये दोनों सुपरस्टार्स Fastlane 2023 में होने जा रहे अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। संभव है कि इस दौरान जे & कोडी मौजूदा चैंपियंस को हराने के करीब आ सकते हैं।
इसके बावजूद भी बेबीफेस स्टार्स शायद ही मैच जीत पाएंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट के पास नंबर्स गेम एडवांटेज मौजूद हैं। संभव है कि फिन & डेमियन के मुश्किलों में फंसने के बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो, रिया रिप्ली और जेडी मैकडॉनघ दखल देकर उन्हें जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
1- WWE Cody Rhodes को वर्ल्ड चैंपियन बनने से पहले ही शायद ही कोई टाइटल जीतने देना चाहेगी
कोडी रोड्स ने WWE में वापसी के बाद से ही वर्ल्ड चैंपियन बनने का मन बना लिया है। बता दें, कोडी रोड्स इस रेसलिंग कंपनी में वर्ल्ड चैंपियन बनकर अपने पिता डस्टी रोड्स का सपना पूरा करना चाहते हैं। देखा जाए तो WWE कोडी के वर्ल्ड चैंपियन बनने से पहले शायद ही उन्हें कोई टाइटल जीतने के लिए बुक करेगी।
इससे अमेरिकन नाइटमेयर की स्टोरीलाइन पर असर पड़ सकता है। इस वजह से Fastlane 2023 में होने जा रहे अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कोडी रोड्स & जे उसो की हार की संभावना ज्यादा लग रही है। ऐसा लग रहा है कि WWE का कोडी रोड्स को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल करने का कोई इरादा नहीं है बल्कि कोडी को भविष्य में रोमन रेंस से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल जीतने का एक और मौका दिया जा सकता है।