Fastlane 2023: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट फास्टलेन (Fastlane) 2023 है। इस साल Fastlane का आयोजन 7 अक्टूबर (भारत में 8 अक्टूबर) को होने जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि इस इवेंट में भी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) मैच लड़ते हुए नहीं दिखाई देंगे।
उनकी अनुपस्थिति में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस एक बार फिर शो को मेन इवेंट कर सकते हैं। पिछले प्रीमियम लाइव इवेंट Payback में कई बड़े सुपरस्टार्स को मैच लड़ने का मौका नहीं मिला था और उम्मीद है कि WWE इन सुपरस्टार्स को Fastlane के मैच कार्ड में जरूर शामिल करेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें Fastlane 2023 में मैच लड़ने का मौका जरूर मिलना चाहिए।
3- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले को Fastlane 2023 में मैच लड़ने का मौका जरूर मिलना चाहिए
WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले की SummerSlam 2023 के बिल्ड-अप के दौरान वापसी हुई थी। इसके बावजूद उनका इस इवेंट में मैच बुक नहीं किया गया था। बॉबी लैश्ले को SummerSlam के बाद हुए Payback 2023 में भी मैच लड़ने का मौका नहीं मिला था।
यही नहीं, बॉबी लैश्ले को वापसी के बाद से ही WWE टीवी पर एक भी मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने टीवी पर अपना आखिरी मैच 12 मई 2023 को SmackDown के एक एपिसोड के दौरान लड़ा था। यही कारण है कि WWE को बॉबी लैश्ले का अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में जरूर मैच बुक किया जाना चाहिए।
2- WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स
कोडी रोड्स इस वक्त WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। कोडी रोड्स ने SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर को हराते हुए उनके साथ अपनी दुश्मनी समाप्त कर ली थी। इसके बाद से ही WWE द्वारा कोडी रोड्स को कुछ खास बुकिंग नहीं दी गई है।
बता दें, कोडी रोड्स Payback 2023 में केवल Grayson Waller के टॉक शो पर नज़र आए थे और इस इवेंट में उन्हें मैच लड़ने का मौका नहीं मिला था। अब कोडी रोड्स इस हफ्ते Raw में Payback के बाद पहली बार WWE टीवी पर नज़र आने वाले हैं। उम्मीद है कि WWE Raw के इस एपिसोड में कोडी रोड्स के अगले फिउड की शुरूआत करते हुए Fastlane 2023 में उनके मैच की नींव बोएगी।
1- WWE दिग्गज जॉन सीना
जॉन सीना करीब 2 महीनों तक फुल टाइम WWE सुपरस्टार के रूप में काम करने वाले हैं। जॉन सीना ने हाल ही में भारत में हुए Superstar Spectacle में मैच लड़ा था। इससे पहले जॉन सीना Payback 2023 को होस्ट करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, WWE को जॉन सीना को Fastlane 2023 में इस तरह का रोल देने के बजाए उनका मैच बुक करना चाहिए।
वैसे भी, इस वक्त WWE में जॉन सीना के ग्रेसन वॉलर, द मिज़ जैसे दुश्मन मौजूद हैं। यही नहीं, Payback 2023 में जॉन सीना के एलए नाइट के साथ फिउड शुरू होने के भी संकेत दिए गए थे। इस वजह से जॉन सीना का Fastlane 2023 में इनमें से किसी एक सुपरस्टार के खिलाफ मैच जरूर कराना चाहिए। बता दें, जॉन सीना की इस हफ्ते SmackDown में वापसी होने जा रही है और वापसी के बाद वो ग्रेसन वॉलर के टॉक शो का हिस्सा बनने वाले हैं।