WWE: WWE Fastlane 2023 के शुरू होने में अब कुछ ही घंटों का समय रह गया है और इससे पहले रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के सभी एपिसोड खत्म हो चुके हैं। अब फैंस को पूरी तरह से फास्टलेन (Fastlane 2023) का ही इंतजार है, जहां वो अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स को धमाल मचाते हुए देखने वाले हैं। Fastlane 2023 का आयोजन इंडियानापोलिस में होने वाला है और यह शो इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें जॉन सीना एक्शन में नज़र आने वाले हैं। सीना लंबे समय बाद किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में लड़ते हुए दिखाई देने वाले हैं और इसी वजह से हर कोई उन्हें लड़ते हुए देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। आपको बता दें कि जॉन सीना आगामी शो में एलए नाइट के साथ टीम बनाकर द ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ और जिमी उसो का सामना करने वाले हैं। ब्लडलाइन ने सीना पर कई बार अटैक किया है और अब 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की नज़र Fastlane में बदला लेते हुए रोमन रेंस के भाइयों को सबक सिखाने पर होगी। सीना के मैच के अलावा भी WWE ने 4 जबरदस्त मैचों का ऐलान किया है, जिसमें तीन मुकाबले चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं। सैथ रॉलिंस अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में डिफेंड करने वाले हैं। इयो स्काई विमेंस चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करने वाली हैं और साथ ही जजमेंट डे मेंबर्स भी अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को शो में डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे। साथ ही बॉबी लैश्ले भी एक्शन में दिखाई देने वाले हैं, वो सिक्स मैन टैग टीम मैच का हिस्सा होंगे। इस मैच में यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो भी दिखाई देने वाले हैं। View this post on Instagram Instagram PostWWE Fastlane 2023 का फाइनल मैचकार्ड इस प्रकार है:#) जॉन सीना vs एलए नाइट vs द ब्लडलाइन (जिमी उसो और सोलो सिकोआ): टैग टीम मैच#) सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच#) जजमेंट डे (फिन बैलर vs डेमियन प्रीस्ट) vs जे उसो और कोडी रोड्स: अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच#) इयो स्काई vs ओस्का vs शार्लेट फ्लेयर: विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच#) बॉबी लैश्ले, एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज़ फोर्ड vs LWO: सिक्स मैन टैग टीम मैचआपको बता दें कि Fastlane 2023 में फैंस जॉन सीना, कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस, शार्लेट फ्लेयर, इयो स्काई, डेमियन प्रीस्ट, फिन बैलर, ओस्का, एलए नाइट, जे उसो, सोलो सिकोआ, जिमी उसो, बॉबी लैश्ले, शिंस्के नाकामुरा, रे मिस्टीरियो, सैंटोस इस्कोबार, एंजेलो डॉकिंस, मोंटेज फोर्ड जैसे फेमस सुपरस्टार्स को एक्शन में देखने वाले हैं।