WWE Fastlane के मेन इवेंट में Seth Rollins के टाइटल रिटेन करने के बाद फैंस का फूटा गुस्सा, ट्विटर पर निकाली भड़ास

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस

Seth Rollins: WWE Fastlane 2023 का अंत वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच से हुआ। यह काफी खतरनाक मैच था और इस मुकाबले के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे की हालत खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। सैथ और शिंस्के ने इस मैच में एक-दूसरे के खिलाफ चीज़ों का हथियार के रूप में जमकर इस्तेमाल किया था।

वहीं, अंत में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने जापानी सुपरस्टार को टेबल पर पटक दिया और सैथ रॉलिंस सही समय पर खड़े हो गए लेकिन शिंस्के नाकामुरा 10 काउंट से पहले उठ नहीं पाए। इस वजह से सैथ को विजेता घोषित कर दिया गया। कई फैंस Fastlane 2023 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को मिली जीत से खुश नहीं हैं और वो ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

WWE Fastlane 2023 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Seth Rollins vs Shinshuke Nakamura के लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच को लेकर फैंस ने दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

(उन्हें चैंपियन रहते हुए देखकर हम लोग तंग आ चुके हैं। वहां कैश इन देखने को क्यों नहीं मिला?)

(नाकामुरा बेहतर डिजर्व करते हैं।)

(नाकामुरा को आखिरकार बड़ी जीत हासिल करते हुए देखना चाहता था। एक और बड़ा मौका गंवा दिया गया।)

(मैच शानदार था लेकिन डेमियन प्रीस्ट ने मौका गंवा दिया। उन्होंने चोटिल और थके हुए चैंपियन पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन क्यों नहीं किया।)

(गलत आदमी की जीत हुई। सैथ के पास काफी समय से यह टाइटल है और शिंस्के को इसकी जरूरत है।)

(यह काफी आश्चर्यजनक है कि क्यों इस कंपनी ने शिंस्के को जीत देने के लिए नहीं बुक किया, आज अच्छा मौका हो सकता था। एक शख्स जिसके कमर में काफी तकलीफ थी उसने लैडर से टेबल पर गिरने, कई फिनिशर्स और 50 चेयर शॉट्स को बर्दाश्त कर लिया।)

(शिंस्के को हार देने का क्या मतलब था अगर डेमियन ने कैश इन नहीं किया।

(यह सबसे बेहतरीन मैचों में से एक था। मुझे खुशी है कि वो अभी भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए हैं।)

(यह मैच उतार-चढ़ाव से भरपूर था। सैथ रॉलिंस ने एक बार फिर साबित किया कि वो चैंपियन क्यों हैं। उनकी सहन करने की क्षमता कमाल की थी।)

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now