स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच
शार्लेट को स्मैकडाउन में रुबी रायट ने साफ किया था कि वो उनसे खिताब को छीन लेंगी। मैच काफी अच्छा और रोमांचक हुआ। रुबी रायट ने पूरी तरह मैच पर काबू कर लिया था जबकि शार्लेट को मौका पलटवार के लिए कम मिल रहा था। रायट स्क्वाड को देखते हुए बैकस्टेज से बेकी लिंच और नेओमी आ गई लेकिन कुछ समय बाद रेफरी ने सभी को रिंग साइड से बाहर कर दिया। तभी शार्लेट ने मौका देखकर अपना सबमिशन मूव लगाया और जीत हासिल की। मैच के बाद असुका वहां पहुंच गई और साफ किया कि वो रैसलमेनिया में क्वीन से लड़ने वाली है।
THE QUEEN continues to reign as @MsCharlotteWWE retains the #SDLive #WomensTitle! #WWEFastlane pic.twitter.com/YDTOo42XBD
— WWE (@WWE) March 12, 2018