WWE: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट फास्टलेन (Fastlane) है, जोकि 7 अक्टूबर को लाइव आने वाला है। इस बीच अभी तक कंपनी द्वारा Fastlane के लिए किसी भी मैच का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही धमाकेदार मैचों का ऐलान किया जा सकता है। दो साल बाद इस इवेंट की वापसी हो रही है और आखिरी बार यह शो साल 2021 में आयोजित हुआ था।
इस इवेंट की शुरुआत साल 2015 में हुई थी और इसके बाद से 2020 एवं 2022 को छोड़कर हर साल यह इवेंट देखने को मिला है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 6 Fastlane इवेंट में से 4 मौकों पर रोमन रेंस ही मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं और हर बार उनकी जीत भी हुई है। इसके अलावा साल 2017 एकमात्र ऐसा मौका था जब रेंस इस शो का हिस्सा बने थे, लेकिन वो मेन इवेंट में लड़ते हुए दिखाई नहीं दिए थे।
रोमन रेंस 4, डेनियल ब्रायन, केविन ओवेंस, बैरन कॉर्बिन और डीन एंब्रोज़ 2-2 बार, ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस, जॉन सीना, एजे स्टाइल्स, गोल्डबर्ग, डॉल्फ ज़िगलर, बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर और सैमी ज़ेन एक-एक बार Fastlane के मेन इवेंट में नज़र आ चुके हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Fastlane के मेन इवेंट मैचों के बारे में ही बताने वाले हैं।
WWE Fastlane इतिहास में हुए सभी मेन इवेंट मैच और उनके नतीजे इस प्रकार हैं:
-) WWE Fastlane 2015 के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन को सिंगल्स मैच में हराया था और WrestleMania 31 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप कंटेंडरशिप को डिफेंड किया था।
-) रोमन रेंस ने साल 2016 में हुए Fastlane के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और डीन एंब्रोज़ को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया था। इसी के साथ वो WrestleMania 32 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नए नंबर 1 कंटेंडर बन गए थे।
-) Fastlane 2017 के मेन इवेंट में केविन ओवेंस और गोल्डबर्ग के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। गोल्डबर्ग ने यहां ओवेंस को हराते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
-) एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना, डॉल्फ ज़िगलर, बैरन कॉर्बिन, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को Fastlane 2018 के मेन इवेंट में हुए सिक्स पैक मैच में हराया था और इसी के साथ उन्होंने WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।
-) रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़ ने Fastlane 2019 के मेन इवेंट में हुए सिक्स मैन टैग टीम मैच में बैरन कॉर्बिन, ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले को हराया था।
-) Fastlane 2021 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में ऐज स्पेशल गेस्ट एंफोर्सर थे और अंत में रेंस ने ब्रायन को हराते हुए अपने टाइटल को रिटेन कर लिया।