Fastlane 2023: WWE फास्टलेन (Fastlane 2023) इवेंट के आयोजन में अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। इस शो का आयोजन इंडियानापोलिस, इंडियाना के ग्रेनब्रिज फिल्डहाउस एरीना में देखने को मिलेगा। WWE ने इस शो के लिए अभी तक 5 मैचों का ऐलान किया है। आपको बता दें कि शो में तीन टैग टीम मैच देखने को मिलेंगे।कंपनी ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप और WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच बुक किया है। जॉन सीना भी इस शो में मैच लड़ते हुए नज़र आएंगे। फैंस की इस शो से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। इस आर्टिकल में हम Fastlane 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट के प्रीव्यू पर एक नज़र डालेंगे।- WWE Fastlane 2023 में Rey Mysterio, Santos Escobar और मिस्ट्री सुपरस्टार vs Bobby Lashley और Street Profits View this post on Instagram Instagram Postरे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। LWO का बॉबी लैश्ले और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स से मैच होने वाला है। हालिया SmackDown के एपिसोड में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के जानलेवा हमले के कारण क्रूज़ डेल टोरो और जोएक्विन वाइल्ड दोनों चोटिल हो गए हैं। रे मिस्टीरियो ने अपने साथ किसी सुपरस्टार को लाने की बात कही है। मिस्टीरियो और सैंटोस का प्रदर्शन हील स्टार्स के खिलाफ देखना रोचक रहेगा। उम्मीद है कि कोई बड़ा सुपरस्टार वापसी करके बेबीफेस स्टार्स का साथ देगा। ऐसा लग रहा है कि शायद दिग्गज सुपरस्टार कार्लिटो का शॉकिंग रिटर्न हो सकता है।- कोडी रोड्स और जे उसो vs फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट (अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स Raw में जे उसो को लेकर आए थे और अब दोनों साथ मिलकर बतौर टीम काम करने वाले हैं। दोनों का जजमेंट डे के फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच होने वाला है। यह टाइटल मैच काफी बेहतरीन रह सकता है। इस मैच के नतीजे के बारे में अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है। यह चीज़ ही मैच में फैंस के उत्साह को दोगुना कर रही है। जजमेंट डे फैक्शन और जेडी मैकडॉनघ का मैच में दखल जरूर देखने को मिल सकता है।- Fastlane 2023 में इयो स्काई vs शार्लेट फ्लेयर vs ओस्का (WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच) View this post on Instagram Instagram Postट्रिपल थ्रेट मैच अमूमन काफी ज्यादा शानदार साबित होते हैं। इयो स्काई, शार्लेट फ्लेयर और ओस्का तीनों मिलकर इस टाइटल मैच को रोचक बना सकती हैं। इस मैच में डैमेज कंट्रोल फैक्शन का दखल संभव है। मैच के नतीजे पर इससे फर्क जरूर पड़ सकता है। स्काई के पास अच्छा मोमेंटम है और वो दिग्गजों पर हावी भी पड़ सकती हैं। शार्लेट फ्लेयर और ओस्का को कमजोर समझना बहुत बड़ी गलती रह सकती है।- Fastlane 2023 में एलए नाइट और जॉन सीना vs सोलो सिकोआ और जिमी उसो View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना और एलए नाइट दोनों ही स्टार्स को फैंस काफी पसंद करते हैं। उनके सामने द ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ और जिमी उसो नज़र आएंगे। यह मुकाबला काफी धमाकेदार साबित हो सकता है। जॉन सीना इस मैच में बवाल मचाते हुए जरूर ही अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे। रोमन रेंस के भाई सोलो और जिमी भी इन-रिंग एक्शन द्वारा मैच को खास बना सकते हैं। सभी का ध्यान मुख्य रूप से जॉन सीना पर रहने वाला है।- Fastlane 2023 में सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच) View this post on Instagram Instagram Postशिंस्के नाकामुरा और सैथ रॉलिंस के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। सैथ ने Payback 2023 में नाकामुरा को जरूर पराजित कर दिया था लेकिन इस बार मैच में लास्ट मैन स्टैंडिंग की शर्त है। जापान के सुपरस्टार इसका फायदा उठाना चाहेंगे और सैथ की हालत खराब करने की कोशिश करेंगे। डेमियन प्रीस्ट यहां अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट भी कैश-इन कर सकते हैं। इस मैच में टाइटल चेंज की संभावना काफी ज्यादा नज़र आ रही है।