WWE Filed Trademark Solo Sikoa Name Could Change: ऐसा लग रहा है कि WWE जल्द ही Bloodline को लेकर चौंकाने वाला बदलाव करने वाली है। यह बदलाव नए हेड ऑफ द टेबल सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) से जुड़ा होने वाला है। रोमन रेंस (Roman Reigns) की अनुपस्थिति में सोलो ने पूरी तरह ब्लडलाइन को टेकओवर कर लिया है।
पॉल हेमन अभी भी इस फैक्शन का हिस्सा हैं लेकिन इस ग्रुप का हिस्सा रहकर वो काफी दवाब महसूस कर रहे हैं। जिमी उसो को काफी समय पहले ब्लडलाइन से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। इसके बाद सोलो सिकोआ ने इस फैक्शन में टामा टोंगा और टांगा लोआ के रूप में दो नए मेंबर शामिल कर लिए।
नई ब्लडलाइन काफी खतरनाक नज़र आ रही है और इस फैक्शन ने Clash at the Castle में कोडी रोड्स पर अटैक कर दिया था। देखा जाए तो ब्लडलाइन को टेकओवर करने के बाद से ही सोलो के कैरेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। शायद यही कारण है कि कंपनी ने अब उनके नाम में भी बदलाव करने का फैसला किया है।
WWE ने हाल ही में बड़ा कदम उठाते हुए 'सीजर सिकोआ' नाम का नया ट्रेडमार्क फाइल किया है। यह ट्रेडमार्क इस बात का संकेत है कि सोलो सिकोआ को नया नाम दिया जा सकता है। संभव यह भी है कि यह सोलो का निकनेम हो सकता है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि फैंस को सिकोआ का नेम चेंज कितना पसंद आता है।
पूर्व WWE राइटर ने Wyatt Sick6 की स्टोरीलाइन की ब्लडलाइन से तुलना करते हुए दिया बड़ा बयान
इस हफ्ते Raw में Wyatt Sick6 ने डेब्यू करते हुए जमकर तबाही मचाई थी और मौजूदा समय में रेसलिंग जगत में इस फैक्शन के डेब्यू की काफी चर्चा की जा रही है। पूर्व WWE राइटर जॉन राइनमैन की माने तो ब्लडलाइन ने साल 2022 और 2023 में ब्रे वायट के रन को फीका कर दिया था और अब इस फैक्शन ने Wyatt Sick6 को भी पीछे छोड़ दिया है। जॉन ने कहा,
"मुझे लगता है कि ब्लडलाइन ने एक बार फिर Wyatt Sick6 को पीछे छोड़ दिया है। ब्लडलाइन की कहानी रोचक है और पॉल हेमन पूरी तरह इस फैक्शन के साथ हैं या नहीं, मुझे नहीं पता। मैं यही देखना चाहता हूं। मैं अंकल हाउडी को देखकर कराहने लगता हूं। इसे एक हफ्ते का समय दें लेकिन आपको सावधान रहना होगा।"