WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) से काफी सारे रेसलर्स अभी तक अपने करियर में मैच लड़ा है। कुछ साल पहले उन्हें WWE यूनिवर्सल टाइटल की पिक्चर में डाला गया था लेकिन तब वो चैंपियन नहीं बने थे। उस वक्त WWE के पूर्व सुपरस्टार बिग कैस (Big Cass) भी शामिल थे जो रोमन रेंस (Roman Reigns) से लड़ चुके थे लेकिन कुछ वक्त बाद उन्हें WWE ने बाहर का रास्ता दिखाया था। अब बिग कैस (Big Cass) की लंबे वक्त बाद रिंग में वापसी हुई है और वो तगड़ी शेप में दिख रहे हैं।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस की बेइज्जती करना 5 फुट 10 इंच के सुपरस्टार को पड़ा भारी, यूनिवर्सल चैंपियन ने बुरी तरह पीटते हए किया 'अधमरा'बिग कैस ने Lariato Pro Wrestling event में रिंग में वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया। इससे पहले इस टैग टीम मैच को लेकर काफी प्रमोशन किया जा रहा था। बिग कैस को WWE में एंजो के साथ देखा जाता था। बिग कैस अब तगड़ी बॉडी बना चुके हैं और पूर्व WWE टैग टीम पार्टनर एंजो के साथ दिख रहे हैं।Well Big Cass looks in awesome shape pic.twitter.com/d8qJJ8z4xu— Sean Ross Sapp of Fightful.com (@SeanRossSapp) February 28, 2021ये भी पढ़ें: WrestleMania में रोमन रेंस के साथ होने वाले मैच को लेकर ऐज की हुई आलोचना, करारा जवाब देते हुए की बोलती बंदLive @LariatoW @TheCaZXL returns!!!! @IMPACTWRESTLING @ScottDAmore @TalknShop pic.twitter.com/kDPsmBldCQ— “The Big LG” Doc Gallows (@The_BigLG) February 28, 2021बता दें कि बिग कैस को WWE का फ्यूचर के रुप मे देखा जा रहा था लेकिन उन्होंने वैसा काम नहीं किया। बिग कैस को अनुशासनहीन रेसलर के रुप में देखा जाने लगा। जिसके बाद WWE ने बिग कैस और उनके साथी एंजो दोनों को ही रिलीज कर दिया। WWE के बाद बिग कैस ने कुछ रेसलिंग प्रमोशन में काम किया लेकिन ज्यादा नाम नहीं कमाया।पूर्व WWE सुपरस्टार ने साल 2019 के बाद लड़ा मैचबिग कैस ने आखिरी बार साल 2019 में ''NEW How You Doin'' में मैच लड़ा था। बिग कैस ने बॉल लैगूरिस्की के साथ टीम बनाई थी और जीत हासिल की थी। जिसके बाद उन्हें रेसलिंग रिंग में नहीं देखा गया था। वहीं बिग कैस उसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूर रहे थे। कुछ वक्त पहले ये माना जा रहा था कि WWE के पूर्व रेसलर बिग कैस AEW ज्वाइन करने वाले हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।