सीएम पंक (Cm Punk) ने हाल ही में WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) की एक्टिंग स्किल्स की तारीफ करते हुए कहा कि सीना हॉलीवुड में काफी अच्छा काम कर रहे हैं। ETCanada को दिए इंटरव्यू में पंक ने बताया कि वो सीना की एक्टिंग स्किल्स से काफी प्रभावित हैं लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो इस चीज से हैरान नहीं हैं।पंक का मानना है कि अधिकतर प्रो रेसलर्स थियेटर एक्टर होते हैं इसलिए उनके लिए हॉलीवुड की राह काफी आसान हो जाती है।" सीना हमेशा से ही मजाकिया इंसान रहे हैं। मै हमेशा पर्दे के पीछे ऐसा सोचता हूं और मेरा मानना है कि सीना के साथ काम करने वाले सभी लोगों की ऐसी ही सोच होगी। WWE में मौजूद कई टॉप लेवल गाए यह चीज नहीं मानना चाहेंगे, लेकिन हम सभी थियेटर एक्टर्स हैं।"" जेम्स गन का मानना है कि सीना सबसे बढ़िया एक्टर हैं जिनके साथ उन्होंने काम किया है। मुझे इस चीज से बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई। हम सब दशकों से हर हफ्ते ऐसा करते आए हैं। जब हमलोग फिल्मों की तरफ रूख करते हैं तो लोग हमारी एक्टिंग देखकर सरप्राइज हो जाते हैं। मुझे इस चीज को लेकर कोई हैरानी नहीं हो रही है कि सीना काफी अच्छी एक्टिंग कर रहे हैं।"पंक ने सीना के अलावा बतिस्ता के एक्टिंग स्किल्स की भी तारीफ की और पंक, बतिस्ता द्वारा बिग स्क्रीन पर निभाए गए अलग-अलग किरदारों को लेकर उनसे काफी प्रभावित दिखे।कई WWE सुपरस्टार्स का एक्टिंग करियर काफी बेहतरीन रहा हैHeels@HeelsSTARZThe legendary CM Punk is Ricky Rabies in #HeelsSTARZ. Watch a new episode now on the STARZ App.9:55 AM · Aug 29, 202113519The legendary CM Punk is Ricky Rabies in #HeelsSTARZ. Watch a new episode now on the STARZ App.कई WWE सुपरस्टार्स हॉलीवुड का रूख कर चुके हैं। WWE लैजेंड द रॉक जिन्हें हॉलीवुड में ड्वेन जॉनसन के नाम से जाना जाता है, वो शायद इस वक्त दुनिया के सबसे बड़े मूवी स्टार हैं। इसके अलावा सीना और बतिस्ता भी बड़े मूवी फ्रैंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं।player/coach@CMPunkWe’re here. #AEWonTNT5:29 AM · Sep 30, 2021167771154We’re here. #AEWonTNT https://t.co/9Wi4ZKHPbgवहीं, ऐज और साशा बैंक्स टेलीविजन शोज में दिख चुके हैं। सीएम पंक खुद हील्स नाम के टेलीविजन शो के अलावा कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।