TMZ की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व WWE सुपरस्टार टेरी रनेल्स को पुलिस ने बुधवार को फ्लोरिडा में गिरफ्तार कर लिया था। दरअसल टेरी के पास एयरपोर्ट पर एक गन पाई गई थी। टेरी रनेल्स 90 के दशक में गोल्डस्ट की मैनेजर का किरदार निभाती थी। वह असल जीवन में गोल्डस्ट की पत्नी थी। उन्होंने 1993 में शादी की थी और 1999 में उनका तलाक हो गया था। उन्होंने गोल्डस्ट के अलावा द हार्डी बॉयज़, ऐज, क्रिश्चियन और पेरी सैटर्न के साथ भी कई सारी स्टोरीलाइन में काम किया है।टेरी कुछ चुनिंदा महिलाओं में से एक है, जिन्होंने WWE की हार्डकोर चैंपियनशिप को जीता है। वह इस चैंपियनशिप बेल्ट को सिर्फ 10 सेकंड तक ही अपने पास रख सकी। टेरी रनेल्स ने कंपनी में 8 सालों तक काम किया, जिसके बाद उन्हें 2004 में रिलीज कर दिया गया।ये भी पढ़ें:- टॉप रैसलर ने AEW का कॉन्ट्रैक्ट ठुकराया, WWE के साथ साइन कर सकता है बड़ी डीलTMZ स्पोर्ट्स ने बताया कि टेरी रनेल्स को टेम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को अपने पास गन रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। TMZ ने यह भी कहा कि सिक्योरिटी चेकप्वॉइंट उनके पास से गन बरामद हुई। Ex-WWE Superstar Terri Runnels Arrested for Gun at Airport https://t.co/V1nmIWKXRi— TMZ (@TMZ) May 29, 2019टेरी रनेल्स को उस समय जेल ले जाया गया और उन्हें 2000 डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया था। अगर सबूत उनके खिलाफ रहे तो उन्हें 5 साल की जेल और 5000 डॉलर का जुर्माना लग सकता है। यह पूर्व WWE सुपरस्टार के लिए बहुत बुरी खबर है। हम आशा करते हैं कि पूरा मामला सुलझ जाए। अगर टेरी को सजा होती है तो फिर ये रैसलिंग फैंस के लिए बुरी खबर होगी। टेरी के अभी भी फैन फॉलोविंग काफी है। और उन्हें ये खबर सुनकर झटका लग सकता है।WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स, रिपोर्ट और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं