Roman Reigns is Mr. Survivor Series: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series WarGames 2024) में WarGames मैच का हिस्सा हैं। इस प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले उन्हें एक बड़ा और नया खिताब मिला है। यहां बड़ा सवाल यह है कि क्या इसकी वजह से किसी दिग्गज से ताज छीन गया है। दरअसल, WWE ने अपने सोशल मीडिया पेज पर कुछ वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोमन को एक नए नाम से बुलाया जा रहा है, जो असली ट्राइबल चीफ से हटकर है।
रोमन रेंस को WWE ने इसमें मिस्टर Survivor Series कहा है। यह बात चौंका सकती है क्योंकि रैंडी ऑर्टन ने इस इवेंट में अब तक 14 बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इसके साथ ही द वाइपर तीन बार अपनी टीम के सोल सर्वाइवर रहे हैं। अगर बात करें इतिहास की तो शॉन माइकल्स को मिस्टर WrestleMania, ब्रॉक लैसनर को मिस्टर SummerSlam कहा जाता है और अब लगता है जैसे रैंडी ऑर्टन से उनका ताज ले लिया गया है। रोमन अब मिस्टर सर्वाइवर सीरीज बन गए हैं।
रोमन रेंस ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू WWE Survivor Series 2012 में किया था। इस दौरान उनके द शील्ड साथी सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज साथ थे। उन्होंने 2015 में हुए इस इवेंट में अपना पहला WWE वर्ल्ड टाइटल जीता था। यह जीत और वह टाइटल को अपने नाम करने की खुशी मात्र पांच मिनट पंद्रह सेकेंड ही चल पाई क्योंकि शेमस ने अपने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन करके उनसे टाइटल जीत लिया था। रोमन आठ बार इस इवेंट में नजर आए हैं और इस साल उनका नौवीं बार प्रदर्शन होगा।
WWE Survivor Series 2024 में WarGames मैच के लिए रोमन रेंस को मिला पॉल हेमन और सीएम पंक का साथ
SmackDown के पिछले एपिसोड में रोमन रेंस और उनकी ब्लडलाइन तथा फैंस उस समय चौंक उठे थे जब पॉल हेमन ने एंट्री तथा जून 2024 के बाद पहली बार वापसी की थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि अब सीएम पंक भी असली ब्लडलाइन की मदद करने के लिए आ गए हैं। अब देखना होगा कि क्या रोमन रेंस और सीएम पंक एक साथ एक ही मैच में काम कर सकेंगे या नहीं।