स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में फैंस को WWE एटिट्यूड एरा के दो टॉप सुपरस्टार्स के बीच टकराव देखने को मिला। आपको बता दें द अंडरटेकर ने अपने करियर में पहली बार स्मैकडाउन लाइव में गोल्डबर्ग का सामना किया।सऊदी अरब के जेद्दाह में 7 जून को होने वाला सुपर शोडाउन इवेंट काफी खास होने वाला है। इस इवेंट में हमें न केवल रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच के बीच मैच देखने को मिलने वाला है, बल्कि इस इवेंट में गोल्डबर्ग vs द अंडरटेकर का ड्रीम मैच भी होने वाला है। हालांकि WWE ने इस ड्रीम मैच का आयोजन करने में काफी देर कर दी और इस मैच को काफी पहले हो जाना चाहिए था।ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown भारत में कब, कितने बजे और किस चैनल पर लाइव आएगा ?इस हफ्ते रॉ में अंडरटेकर WWE यूनिवर्स के सामने आए तो उन्होंने सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग के खिलाफ होने मैच का प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ा। इसी के चलते स्मैकडाउन में पहले गोल्डबर्ग आए और फिर टेकर भी पहुंच गए।It's time, @Goldberg. #WWESSD #SDLive pic.twitter.com/fTaHvWDu0u— WWE (@WWE) June 5, 2019गोल्डबर्ग ने रिंग में आकर प्रोमो कट करते हुए कहा कि वह अंडरटेकर से भयभीत नहीं है और उनके खिलाफ मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वह प्रोमो दे ही रहे थे कि तभी अंडरटेकर का म्यूजिक बजा और अंडरटेकर न जाने कहां से अचानक रिंग में प्रकट हो गए। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे का सामना किया। इसके बाद एक और टेकर का म्यूजिक बजा और वो गायब हो गए।.@Goldberg certainly sent the #Undertaker a message ahead of their Match at #WWESSD. #SDLive pic.twitter.com/Bqwlo2rYyg— WWE (@WWE) June 5, 2019फैंस सऊदी अरब में इन दोनों हैवीवेट के मैच को लेकर काफी संदेह में हैं, क्योंकि इन दोनों ही सुपरस्टार्स की अब उम्र हो चुकी है और गोल्डबर्ग भी स्मैकडाउन लाइव में अपने एंट्रेंस के बाद काफी थके-थके लग रहे थे।LEGENDARY. #SDLive #WWESSD #Undertaker @Goldberg pic.twitter.com/56LO2AUhyI— WWE (@WWE) June 5, 20197 जून को सऊदी अरब के जेद्दाह में होने वाले सुपर शोडाउन में ये दो दिग्गज भिड़ने वाले हैं और हमें उम्मीद है कि इस मैच में इन दोनों ही सुपरस्टार्स से अच्छा एक्शन देखने को मिलेगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं