WWE स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार रुसेव ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने गोल्डबर्ग के रिटर्न को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। पूर्व US चैंपियन रुसेव ने ट्विटर पर गोल्डबर्ग के बारे में कुछ बातें लिखी।WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग रिंग में अपनी वापसी करने को तैयार हैं। WWE की सऊदी अरब की वेबसाइट पर बताया जा रहा था कि गोल्डबर्ग भी उस इवेंट में आने वाले हैं और साथ ही कुछ समय पहले गोल्डबर्ग ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की थी जिससे ये अनुमान लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही रिटर्न कर सकते हैं। गोल्डबर्ग 7 जून 2019 को सऊदी अरब के इवेंट में अपनी वापसी करेंगे। WCW के दिग्गज रैसलर गोल्डबर्ग को सऊदी अरब के इवेंट के लिए बुलाया तो जा रहा है लेकिन अभी तक किसी को ये नहीं पता हैं कि वह उस इवेंट में गोल्डबर्ग क्या खास करने वाले हैं।ये भी पढ़े:- WWE में गोल्डबर्ग की वापसी की तारीख का एलानगोल्डबर्ग ने 2016 में रैसलिंग वर्ल्ड में एक बार फिर से वापसी की थी, जिसमें उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराया था। रुसेव ने 31 अक्टूबर 2016 को गोल्डबर्ग के साथ एक सैगमेंट किया था जिसमें गोल्डबर्ग ने रुसेव की बुरी तरीके से धुलाई कर दी थी।स्पोर्टसकीड़ा के साथ एक इंटरव्यू में रूसेव ने गोल्डबर्ग के साथ हुए सैगमेंट के बारे बताया था और कहा था कि गोल्डबर्ग को उठने के लिए उनके हाथों के सहारे की जरूरत हैं। I won’t pick up #Goldberg when he trips this time around.— All Might Big Rüs (@RusevBUL) May 1, 2019हाल ही में एक बार फिर से रुसेव ने गोल्डबर्ग के बारे में ट्वीट किया हैं। अब यह देखना रोचक होगा कि गोल्डबर्ग रुसेव के इस ट्वीट का किस तरीके से जवाब देते हैं। 7 जून तक हमें पता चल जाएगा कि सऊदी अरब के इवेंट के लिए गोल्डबर्ग का प्रतिद्वंद्वी कौन होगा?WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं