WWE Great Balls of Fire 2017: सभी मैच कार्ड की रेटिंग

WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर बीत चुका है और हमे कहना पड़ेगा कि ये एक कमाल का शो था। लगभग सभी मैचेस शानदार थे और इसमें कोई शक नहीं कि रैसलमेनिया 33 के बाद ये सबसे अच्छा पे पर व्यू था। यहां पर कुल आठ मुक़ाबले थे और हम यहां पर कर्ट हॉकिन्स और हीथ स्लेटर के बीच कुछ मिनटों तक हुए मैच को नहीं गिन रहे हैं। यहां पर हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि कौनसा मैच कितना अच्छा रहा। ये रहे द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पे पर व्यू 2017 के मैच कार्ड की रेटिंग:

Ad

#1 नेविल (c) ने अकीरा टोज़वा को हराया – किकऑफ शो (WWE क्रूज़रवेट चैंपिनशिप के लिए सिंगल मैच)

youtube-cover
Ad

ऐसा लगता है की ऑस्टिन एरीज के बाहर होते है क्रूज़रवेट डिवीज़न औंधे मुँह गिर गयी है। इस डिवीज़न में नेविल एकमात्र बड़े स्टार हैं और पूरे डिवीज़न को अपने कंधे पर लेकर आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन उन्हें अकीरा टोज़वा जैसे स्टार्स के साथ कि ज़रूरत है जो उन्हें नहीं मिल रहा। इस किकऑफ शो में टोज़वा क्रूज़रवेट चैंपियन को मात देने में पूरी तरह से अक्षम रहे।

रेटिंग – 4/10

#2 ब्रे वायट ने सैथ रॉलिन्स को हराया (सिंगल्स मैच)

17-19-04-19859264_1489866924398948_204188061_o-1499655351-800-1-1499669186-500

स्टोरीलाइन की कमी के कारण ऐसा लग रहा था कि कहीं ये मैच फीका साबित न हो जाये, लेकिन सभी को हैरान करते हुए दोनों स्टार्स ने एक बेहतरीन मैच दिया। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर 2017 को ध्यान में रखते हुए दोनों ने अच्छा मुकाबला किया। यहां पर खुशी की बात ये है कि ब्रे वायट ने पे पर व्यू पर जीत दर्ज की।

रेटिंग: 7/10

#3 बिग कैस ने एंजो को हराया (सिंगल्स मैच)

worst-big-cass-music-1499658807-800

एंजो अमोर ने अपने करियर का सबसे बेहतरीन प्रोमो दिया और सभी दर्शकों को ये काफी पसंद आया। हालांकि मैच में उन्हें अपने पुराने साथी बिग कैस के हाथों हार मिली। यहां पर बिग कैस ने आसानी से जीत दर्ज कर ली और ये मैच एक तरह से स्क्वाश मैच लगा। इस मैच के बाद एंजो द्वारा रिंग में कही कई बातों पर सवाल खड़े होते हैं। वहीं दूसरी ओर कैस को एक बड़ी ही आसान जीत मिल गयी और इस वजह से ये मैच औसत रहा।

रेटिंग – 5/10

#4 शेमस और सिजेरो (c) ने हार्डी बॉयज़ को हरा दिया (रॉ टैग टीम चैंपिनशिप के लिए 30 मिनट आयरन मैन टैग टीम मैच)

17-19-37-19814449_1489866894398951_1870793772_o-1499655400-800-1499670069-500

मेरे नज़र में शो का सबसे अच्छा मैच रॉ टैग टीम चैंपिनशिप के लिए हुए सिजेरो और शेमस बनाम हार्डी बॉयज़ के बीच हुआ। 30 मिनटों तक चले इस पहले टैग टीम आयरन मैन मैच में चैंपियंस ने हार्डी बॉयज़ को 4-3 से हराकर अपना ख़िताब बचाया। पहली घंटी के बाद से ही मैच काफी तेज था और इसमें सभी ने दिलचस्पी भी ली। आखरी घंटी तक मैच रोमांचक रहा और इसमें एक भी गलती नहीं हुई।

रेटिंग: 9/10

#5 साशा बैंक्स ने एलेक्सा ब्लिस (c) को काउंट आउट से हराया और ब्लिस ने ख़िताब बचाया

17-19-59-19875897_1489866881065619_939958467_o-1499655514-800-1499670108-500

मंडे रॉ पर विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने साशा बैंक्स के खिलाफ अपना विमेंस चैंपिनशिप बचाया और हमे कहना होगा कि ये एक शानदार मैच था। इस मैच की अच्छी तैयारी हुई थी और दोनों रैसलर्स ने अच्छा काम किया। हालांकि काउंट आउट से मैच खत्म करना अच्छा आईडिया नहीं था। लेकिन इससे एक बात साबित हो गयी कि मंडे रॉ पर साशा बैंक्स वापस ख़िताब के लिए दावेदारी देगी।

रेटिंग: 7/10

#6 द मिज़ (c) ने डीन एम्ब्रोज़ को हराया (WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप मैच)

17-20-30-19859266_1489866874398953_317480482_o-1499655549-800-1-1499670188-500

एक बार फिर हमें मिज़ और एम्ब्रोज़ के बीच मैच देखने मिला और शायद ये उनकी 2345611284 वीं भिड़ंत थी। ना एंगल अच्छा था लेकिन मैच का अंत वापस मरीस के दखल से हुआ। पूरे मैच की बात करें तो मैच औसत रहा। जहां तक बात फिउड की है अब दर्शक इनके बीच कुछ नया देखना चाहते हैं।

रेटिंग – 6/10

#7 ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेन्स को हराया (एम्बुलेंस मैच)

17-20-57-19897547_1489866877732286_661043910_o-1499655589-800-1499670280-500

अब हम शो के सबसे अच्छे मैच में से एक, रोमन रेन्स और ब्रौन स्ट्रोमैन के बीच हुए एम्बुलेंस मैच पर चर्चा करते हैं। दोनों के बीच ये खतरनाक मैच था और मैच कर अंत मे मॉन्स्टर स्ट्रोमैन ने रेन्स पर जीत दर्ज की। रोमन रेन्स को इतनी आसानी से हारते हुए देख कर बुरा लगा लेकिन फिर जब उन्होंने एम्बुलेंस से वापस निकलर स्ट्रोमैन पर जो हमला किया वो देखने लायक था। उन्होंने स्ट्रोमैन को ट्रक में बंद के बाहर तक लेकर गए। मैच के अंत मे सभी अधिकारी और मेडिकल स्टाफ के मौजूद होने के बावजूद भी स्ट्रोमैन ने किसी का सहारा न लेते हुए लड़खाते हुए अपने दोनों पैरों पर चलते गए।

रेटिंग: 8.5/10

#8 ब्रॉक लैसनर (c) ने समोआ जो को हराया (WWE यूनिवर्सल चैंपिनशिप के लिए सिंगल मैच)

267_gbof_07092017lm_5442__687ce9095b734b1b799d90db42ecb920.0-1499709202-800

शो के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने समोआ जो को हराकर अपना ख़िताब सफलतापूर्वक बचाया। इसकी उम्मीद नहीं थी लेकिन मैच दिलचस्प हुआ। जो ने मैच शुरू होने के पहले ही ब्रॉक लैसनर पर हमला कर दिया और उन्हें टेबल पर पटक दिया और इससे इसके बाद दोनों में तनाव बढ़ गया। मैच की खराब बात ये थी कि जो, लैसनर के एक ही F5 पर ढेर हो गए।

रेटिंग: 8/10

लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications