डब्लू डब्लू ई (WWE) ने अपने किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट का एलान कर दिया है जिसकी शुरुआत इस हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन से हो जाएगी। 1985 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट को 1991 तक लगातार कराया गया लेकिन इस दौरान सिर्फ 1990 में ये नहीं हुआ था। पहले साल इस टूर्नामेंट को डॉन मुराको ने जीता था जबकि अगले साल हार्ली रेस इसके विजेता थे। 1993 से 2002 तक इसे एक बड़े शो की तरह किया गया जबकि 2003 में इसे बैड ब्लड से बदल दिया गया था। साल 2015 में ये आखिरी बार हुआ था।
ये भी पढ़ें: WWE में हुई अनदेखी 5 भावुक घटनाएं जिन्होंने सबकी आंखों में आंसू ला दिए
अब जब ये टूर्नामेंट दोबारा से शुरू हो रहा है तो कंपनी ने सबसे ज़बरदस्त किंग्स की लिस्ट जारी की है जिसमें ब्रेट हार्ट और बुकर टी का नाम शामिल है। ये एक ऐसा शो है जिसने कई रेसलर्स की किस्मत और करियर बदल दिए। इसमें स्टोन कोल्ड का नाम सबसे ऊपर है। 1996 में इस इवेंट को पहले ट्रिपल एच जीतने वाले थे लेकिन मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए कर्टेन कॉल की वजह से स्टोन कोल्ड को इसका विजेता बनाया गया।
उनके द्वारा दी गई स्पीच ने ना सिर्फ प्रोमोज़ का तरीका बदल दिया बल्कि 3:16 का रेफेरेंस उनके किरदार का हिस्सा बन गया। वो आज भी काफी पसंद किये जाते हैं। इस साल टूर्नामेंट में शामिल सभी रेसलर्स टूर्नामेंट को जीतने के प्रबल दावेदार हैं। अब इनमें से कौन जीतेगा ये तो आनेवाले समय में पता चलेगा। इस समय कंपनी ने अपने सबसे बेहतरीन किंग ऑफ़ द रिंग विजेताओं से जुड़ा एक वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं