WWE Greatest Royal Rumble में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए स्टील केज मैच में किसकी जीत हुई थी?

WWE में हुआ था एक धमाकेदार स्टील मैच
WWE में हुआ था एक धमाकेदार स्टील मैच

WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की दुश्मनी से हर कोई परिचित होगा। दोनों ने मिलकर कई जबरदस्त मैच दिए हैं। इस दौरान उनके बीच स्टील केज मैच भी देखने को मिला था, जो काफी ज्यादा विवादित साबित हुआ था। दरअसल, इस मुकाबले का आयोजन WWE ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल (Greatest Royal Rumble) पीपीवी में हुआ था।

Ad

WWE Greatest Royal Rumble 2018 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर ने मचाया था बवाल

Ad

ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच WWE WrestleMania 34 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। इसी मुकाबले का रीमैच WWE Greatest Royal Rumble में हुआ था। दोनों के बीच स्टोरीलाइन का बिल्डअप उतना रोचक नहीं था लेकिन फिर भी फैंस काफी ज्यादा हाइप दिखाई दिए थे।

WWE ने मेन इवेंट से पहले ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का मुकाबला तय किया। दोनों ही स्टार्स स्टील केज मैच में आमने-सामने आ रहे थे। इस तरह के मुकाबले में दो तगड़े सुपरस्टार्स को देखना रोचक रहता है। यह मैच भी काफी अच्छा रहा लेकिन शॉकिंग अंत ने सभी को चौंकाया। मैच के शुरुआती समय में ब्रॉक लैसनर का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने रोमन रेंस पर कई जर्मन सुप्लेक्स लगाए और F5 भी लगाया।

youtube-cover
Ad

द बिग डॉग ने बाद में वापसी की और लगातार 3 सुपरमैन पंच लगाए। हालांकि, द बीस्ट ने दबदबा बनाने का प्रयास किया लेकिन रेंस बचकर निकलने लगे। ब्रॉक ने उन्हें रोका लेकिन बाद में रोमन ने ही उनके ऊपर पावरबॉम्ब लगा दिया। द शील्ड के पूर्व सदस्य ने लैसनर को स्टील केज में धकेला और उन्होंने लगातार तीन स्पीयर लगाए। हालांकि, लैसनर ने किकआउट कर दिया।

रोमन रेंस ने रेफरी को दरवाजा खोलने के लिए कहा और वो जीत दर्ज करने के करीब आ गए थे। इसके बावजूद पॉल हेमन की इंटरफेरेंस हुई और ब्रॉक ने इसका फायदा उठाकर F5 लगाया लेकिन रोमन ने किकआउट कर दिया। द बीस्ट ने स्टील चेयर का इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन रेंस ने उनपर स्पीयर लगा दिया।

रेंस मैच में ब्रॉक को पिन नहीं कर पाए और उन्होंने इसके बाद स्टील चेयर का इस्तेमाल किया। उन्होंने लैसनर पर सुपरमैन पंच लगाया और फिर उनपर कुछ इस तरह स्पीयर लगाया कि वो केज तोड़कर बाहर हो गए। रेफरी ने ब्रॉक लैसनर को विजेता घोषित किया। इस जीत के साथ ही लैसनर ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस के खिलाफ सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया था।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications