साल 2015 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गए मूवी मेगास्टार और कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर आर्नोल्ड श्वार्जेनेगर के हाल में तब्यत ज्यादा खराब हो गई और TMZ की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें हाल ही में लॉस एंजिलस में अपनी ओपन हार्ट सर्जरी करानी पड़ी थी। वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार आर्नोल्ड श्वार्जेनेगर को कैथेटर वैल्व रिपलेसमेंट के कारण काफी दिक्कत आई थी, जिसके बाद उन्हें ओपन हार्ट सर्जरी की जरूरत पड़ी थी।
आर्नोल्ड श्वार्जेनेगर के प्रवक्ता डेनियल कैचेल ने कहा कि एक्शन स्टार ने सर्जरी के बाद पहला शब्द कहा, "आई एम बैक"। इसका मतलब साफ है कि उनकी सर्जरी से अच्छे से हुई है और वो अब अच्छा महसूस कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: WrestleMania 34 में भारत, पाकिस्तान समेत कई देशों के सुपरस्टार्स लेंगे हिस्सा WWE के सीओओ ट्रिपल एच ने ट्वीट करते हुए उन्हें जल्द फिट होने के लिए प्राथना की।Update: @Schwarzenegger is awake and his first words were actually “I’m back”, so he is in good spirits. https://t.co/bJ4pxqS8l6
— Daniel Ketchell (@ketch) March 30, 2018
Thinking of @Schwarzenegger after hearing the news of his open heart surgery today. Sending you strength for a speedy recovery my friend.
— Triple H (@TripleH) March 30, 2018