रैसलमेनिया 34 के शुरू होने में बस अब कुछ ही समय बाकी रह गया है। इस साल का मेनिया काफी खास होने वाला है। इस साल के मैचकार्ड के ऊपर नजर डालेें, तो करीब एक दर्जन देशों के सुपरस्टार्स इस महा इवेंट में हिस्सा लेने वाले हैं। अमेरिक से फिलहाल जहां 33 सुपरस्टार्स इस इवेंट में हिस्सा लेंगे, तो भारत (2), कनाडा (5), आयरलैंड (3), जापान (2) और पाकिस्तान, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बुल्गेरिया और घाना से एक-एक सुपरस्टार हिस्सा लेने वाले हैं। हालांकि इसकी साल सबकी नजरें पाकिस्तानी मूल के WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली पर होगी, जो सेड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए दिखाई देंगे। इस साल मेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप, आईसी चैंपियनशिप, रॉ टैग चैंपियनशिप, स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप, क्रूजरवेट चैंपियनशिप, स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप और रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होंगे। इसके अलावा दो ही नॉन टाइटल मैच देखने को मिलेंगे और साथ ही में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल, विमेंस बैटल रॉयल भी होगा। इसे भी पढ़ें: WrestleMania से पहले पॉल हेमन ने रोमन रेंस को लेकर दिया बड़ा बयान आइए नजर डालते हैं किस देश कौन सा सुपरस्टार इस साल मेनिया में हिस्सा लेगा: अमेरिका- रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, रोंडा राउजी, कर्ट एंगल, ट्रिपल एच, स्टेफनी मैकमैहन, शेन मैकमैहन, डेनियल ब्रायन, द उसोज, शार्लेट, एलेक्सा ब्लिस, एजे स्टाइल्स, सेड्रिक एलेक्जेंडर, रैंडी ऑर्टन, द मिज, सैथ रॉलिंस, कर्टिस एक्सल, बो डैलस, बिग ई, जेवियर वुड्स, ब्लजिन ब्रदर्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन, साशा बैंक्स, बेली, बैरन कॉर्बिन, मोजो राउली, मैट हार्डी, डैश विल्डर, स्कॉट डॉसन, लिव मॉर्गन, रूबी रायट, साराह लोगन, नेओमी, केन, इलायस, ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन, आर ट्रूथ, सिनकारा, टाइटस ओ नील, अपोलो क्रूज, माइक कनेलिस,फांडैंगो, एडन इंग्लिश, चैड गेबल, शेल्टन बेंजामिन भारत- जिंदर महल, सुनिल सिंह (भारतीय मूल के कनाडाई रैसलर) पाकिस्तान - मुस्तफा अली कनाडा - केविन ओवंस, सैमी जेन, बॉबी रूड, टाय डिलिंजर, नटालिया टायलर ब्रीज, आयरलैंड- फिन बैलर, शेमस, बैकी लिंच स्विट्जरलैंड- सिजेरो जापान- असुका, शिंस्के नाकामुरा ऑस्ट्रेलिया- नाया जैक्स बुल्गेरिया- रूसेव घाना (अफ्रीका)- कोफी किंग्सटन नोट : अभी आंद्रे द जाइंट और विमेंस बैटल रॉयल मैच के लिए कुछ ही सुपरस्टार्स के नामों का एलान हुआ है और अभी कई सुपरस्टार्स के नाम का एलान होना बाकी है।