WWE में बहुत जल्द Roman Reigns के फैक्शन को संभावित तौर पर ज्वाइन करने वाले रेसलर को लेकर दिग्गज ने दिया बहुत बड़ा अपडेट

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Jimmy Uso: जे उसो (Jey Uso) के मंडे नाइट्स रॉ (Raw) में जाने के बाद, जिमी उसो (Jimmy Uso) स्पष्ट रूप से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ वापस आना चाह रहे हैं। ब्लडलाइन का जलवा एक बार फिर से देखने को मिल सकता है।

बुकर टी वर्तमान में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं, जहां उन्हें NXT ब्रांड पर कमेंटेटर के रूप में नामित किया गया है। टेलीविज़न के अलावा, वह ट्रेनिंग स्कूल रियलिटी ऑफ़ रेसलिंग भी चलाते हैं, जहां दिवंगत उमागा के बेटे ज़िल्ला फाटू ने ट्रेनिंग ली थी।

ज़िल्ला फाटू का नाम सामने आने के बाद से कई अफवाहें ऑनलाइन चल रही हैं। इसमें से अधिकांश इस बारे में है कि वह द ब्लडलाइन में शामिल होने के लिए WWE के मुख्य रोस्टर में कब दिखाई देंगे। बुकर टी ने अपने पॉडकास्ट पर इस बारे में बात करते हुए कहा,

मुझे बहुत सारे फोन आ रहे हैं, लोग हमसे ज़िल्ला फाटू के बारे में पूछ रहे हैं और पूछ रहे हैं कि वो उन्हें दोबारा कब देखने जा रहे हैं। ईमानदारी से कहूं तो, मैं आपको यह नहीं बता सकता कि आप ज़िल्ला फाटू को दोबारा कब देखने वाले हैं क्योंकि वह अब असंगत मतभेदों के कारण रियलिटी ऑफ रेसलिंग का हिस्सा नहीं है, आइए इसे ऐसे ही कहें।

बुकर टी ने यहां तक कहा कि फाटू का करियर इंडिपेंडेंट सर्किट पर जारी रहेगा, साथ ही साथ उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।

WWE सुपरस्टार जे उसो को लेकर आई थी प्रतिक्रिया

कुछ समय पहले रियलिटी ऑफ रेसलिंग समर ऑफ चैंपियंस इवेंट में फाटू ने रिंग में डेब्यू किया था। फाटू ने समोअन स्पाइक फिनिशिंग मूव के जरिए अपने प्रतिद्वंदी पर जीत हासिल की थी। रोमन रेंस और जे उसो की राइवलरी भी पिछले महीने रही थी। "Muscle Memory" पर फाटू ने दोनों की राइवलरी को लेकर कहा था,

मुझे जे उसो मिल गए। टीम जे। मुझे टीम जे मिल गई। मुझे नहीं पता कि मैं रोमन रेंस के साथ क्यों नहीं जाऊंगा। मैं वफादारी से ज्यादा सम्मान पर टिका हूं। तो आप जानते हैं, यही चल रहा है। रोमन ने जे और जिमी का अनादर किया। लेकिन आप जानते हैं, दिन के अंत में हम सभी परिवार बन जाते हैं। सभी परिवारों में उतार-चढ़ाव होते हैं। आप आगे सब देखते रहिए।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment