WWE समरस्लैम (SummerSlam) में इस बार ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। बुकर टी ने अपने हॉल ऑफ फेम पॉडकास्ट में लैसनर की वापसी को लेकर बात की। लैसनर की वापसी से इस बार बुकर टी काफी खुश नजर आए। बुकर टी ने कहा कि रोमन रेंस के खिलाफ बेबीफेस रूप में लैसनर की वापसी दमदार स्टोरीलाइन होगी। लैसनर की सरप्राइज एंट्री पर भी बुकर टी ने WWE की तारीफ की।
WWE दिग्गज बुकर टी ने दिया बड़ा बयान
ब्रॉक लैसनर की वापसी पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला था। कोई अफवाह तक नहीं थी कि लैसनर वापसी करेंगे। सीना और रोमन रेंस के बीच मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। ये मैच काफी लंबा चला और सीना की इस मैच में हार हुई। रेंस ने एक बार फिर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की। इसके बाद ही लैसनर ने एंट्री कर रेंस का सामना किया।
सबसे खास बात की इस बार लैसनर ने नए लुक में एंट्री की। ये देखकर पॉल हेमन और रेंस भी डर गए थे। 17 महीने बाद लैसनर की वापसी देखकर एरीना में बैठे सभी फैंस खड़े हो गए थे। बुकर टी ने लैसनर की वापसी पर बड़ा बयान देेते हुए कहा,
लैसनर की वापसी होगी ये किसी को नहीं पता था। इस बात की ना कोई खबर और ना ही अफवाह आई थी। ये सिर्फ महसूस करने वाली चीज थी। मुझे पता है कि लोग रोमन रेंस VS द रॉक का मैच देखना चाहते हैं लेकिन लैसनर का बेबीफेस रूप कुछ अलग ही होगा। फैंस ये देखकर जरूर क्रेजी हो जाएंगे। इस बार जो हुआ वो सबसे अलग था। मुझे भी नहीं पता था कि कुछ ऐसा होगा। बॉबी लैश्ले VS लैसनर भी मुझे अच्छा लगता। अब जो होगा वो हमेशा के लिए फैंस को याद रहेगा। अब देखना होगा कि रोमन रेंस किस तरह का बर्ताव करते हैं और उनकी अब असली परीक्षा होगी। फैंस को ये देखने में काफी मजा आएगा।
इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में भी ब्रॉक लैसनर एंट्री करेंगे और ये बहुत बड़ी खबर है। फैंस को अपने सभी सवालों के जवाब इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में मिलेंगे। लैसनर और रेंस की राइवलरी भी अब यहां से आगे बढ़ेगी।