Randy Orton: WWE हॉल ऑफ फेमर बुली रे (Bully Ray) ने इस बार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक प्रो रेसलर क्या परिभाषित करता है? ये सबसे बड़ा सवाल सभी के सामने आता है। इस टॉपिक पर AEW सुपरस्टार कैनी ओमेगा (Kenny Omega) का नाम हमेशा उछलता है। बुली रे का मानना कुछ अलग है। उनका कहना है कि इस चीज में रैंडी ऑर्टन के पास बहुत बढ़त है। Busted Open पर WWE दिग्गज बुली रे ने बड़ा बयान देते हुए कहा, एक प्रो रेसलर के बारे में सोचूं तो मेरे दिमाग में सबसे पहला नाम रैंडी ऑर्टन का आता है। मैं कैनी ओमेगा को प्रो रेसलर नहीं मानता। मानता हूं कि कैनी ने अच्छा काम किया है लेकिन मेरी नज़र में वो इस लायक अभी नहीं है। मैं फ्यूचर में ओमेगा और ऑर्टन के बीच मैच भी देखना पसंद करूंगा। ओमेगा और जॉन सीना का मैच देखना चाहूंगा। WrestlePurists@WrestlePuristsThere is a lot of concern regarding Randy Orton’s back injury and its severity- WON3500213रैंडी ऑर्टन का WWE में बहुत बड़ा नाम है। बहुत लंबे समय से वो यहां पर काम कर रहे हैं। एक हील के रूप में उन्होंने हमेशा अपने आपको खास अंदाज में स्थापित किया। दिग्गजों के साथ उनकी राइवलरी रही। कंपनी ने भी उन्हें समय-समय पर खास पुश दिया और इसका फायदा उन्होंने उठाया।WWE रिंग में कब होगी रैंडी ऑर्टन की वापसी?रैंडी ऑर्टन इस समय अपनी वापसी को लेकर भी चर्चा में बने हैं। पिछले साल मई में इंजरी के कारण वो बाहर हो गए थे। अभी तक उनकी वापसी नहीं हुई है। बैक इंजरी के कारण उन्हें बहुत दिक्कत हुई थी। हाल ही में खबर सामने आई थी कि ऑर्टन को WrestleMania 39 वीकेंड के लिए शेड्यूल किया गया है। शायद मेनिया में वो वापसी कर फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं। कोडी रोड्स का सामना इस बार रोमन रेंस के साथ होगा। कोडी रोड्स और ऑर्टन बहुत अच्छे दोस्त हैं। मेनिया में कोडी की मदद करने के लिए ऑर्टन सरप्राइज एंट्री कर सकते हैं। अब देखना होगा कि उनकी वापसी कब होगी। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।