"मै गद्दार नहीं हूं"- WWE छोड़कर AEW से जुड़ने को लेकर Hall of Famer ने दिया बड़ा बयान, फैंस के गुस्सा होने का बताया कारण

 WWE हॉल ऑफ फेमर एडम कोपलैंड अब AEW रोस्टर का हिस्सा हैं
WWE हॉल ऑफ फेमर एडम कोपलैंड अब AEW रोस्टर का हिस्सा हैं

Edge: WWE हॉल ऑफ फेमर एडम कोपलैंड उर्फ ऐज (Adam Copeland aka Edge) रिटायरमेंट लेने से पहले AEW में भी अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं। हाल में ही रेटेड-आर सुपरस्टार ने AEW प्रमोशन से जुड़ने को लेकर बात की और बताया कि कैसे ये चीज़ उन्हें गद्दार नहीं बनाती हैं।

Ad

WWE हॉल ऑफ फेमर ने Adrian Hernandez को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू के दौरान एडम कोपलैंड ने AEW से जुड़ने को लेकर बात की। उन्हें पता है कि उनके इस फैसले से फैंस खुश नहीं थे लेकिन वो गद्दार नहीं है क्योंकि WWE और उनके बीच आज भी अच्छे रिश्ते हैं। उन्होंने कहा,

"आप जानते हैं, यह दिलचस्प चीज़ है। मुझे लगता है कि कुछ फैंस चीज़ों के ब्रांड्स और टीमों को लेकर काफी ज्यादा लॉयल होते हैं। मुझे पता था कि अगर मैं कंपनी बदलूंगा, तो कुछ फैंस मेरे खिलाफ होंगे। वो कहेंगे भी मैं गद्दार हूं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। हमारे बीच सब अच्छा है।"

youtube-cover
Ad

AEW से जुड़ने को लेकर बात करते हुए हॉल ऑफ फेमर एडम कोपलैंड ने कहा,

"मैं वो सब कर रहा हूं, जो मैं कभी करना चाहता था और मुझे ये करने का दोबारा मौका मिला है क्योंकि मुझे कहा गया था कि मैं ऐसा (रेसलिंग) कभी नहीं कर पाऊंगा। मैं अपने बेस्ट फ्रेंड (क्रिश्चियन केज) के साथ ये सब (रेसलिंग) कर पा रहा हूं। मेरे सामने नए विरोधियों की एक लिस्ट है। मेरे लिए ये रोमांचक चीज़ है। मैं 50 साल की उम्र में भी बहुत ज्यादा उत्साहित हूं और मैं ऐसा क्यों नहीं करूंगा।"

AEW Full Gear 2023 इवेंट का हिस्सा बने थे WWE हॉल ऑफ फेमर एडम कोपलैंड

एडम कोपलैंड ने WWE में हर बड़े मुकाम को हासिल किया है। वो 11 बार वर्ल्ड चैंपियन बने हैं। इसके अलावा उन्होंने मिड कार्ड टाइटल्स और टैग टीम चैंपियनशिप को भी जीता है। वहीं, हॉल ऑफ फेमर एडम कोपलैंड (ऐज) AEW Full Gear प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बने थे। इस दौरान उनका सामना क्रिश्चियन केज, निक वैन और लूचासोरस से हुआ था। इस मैच में उनके साथ स्टिंग और डार्बी एलिन भी थे। इस मुकाबले में फैंस को एक बार फिर से कोपलैंड का पुराना अवतार देखने को मिला था और उन्होंने अंत में अपनी टीम को जीत भी दिलाई थी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications