"John Cena पर कैशइन ने मुझे ज्यादा बड़ा विलेन बनाया" - WWE हॉल ऑफ फेमर ने किया बड़ा खुलासा

WWE इतिहास के सबसे पहले कैशइन के बारे में ऐज ने बात की
WWE इतिहास के सबसे पहले कैशइन के बारे में ऐज ने बात की

Edge: WWE के इतिहास के सबसे पहले मनी इन द बैंक (Money in the Bank) विजेता होने का गौरव ऐज (Edge) को प्राप्त है। उन्होंने New Year's Revolution 2006 में जॉन सीना (John Cena) पर कॉन्ट्रैक्ट को कैशइन किया था।

WrestleMania 21 में हुए सबसे पहले Money in the Bank लैडर मैच में रेटेड-आर सुपरस्टार ने 5 अन्य सुपरस्टार्स को हराकर ब्रीफ़केस जीता और उसके बाद जॉन सीना पर उसे कैशइन कर नए WWE चैंपियन बने थे। वो असल में इस मैच का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे और इसमें परफॉर्म करने के लिए उन्हें मनाया गया था।

ESPN को दिए एक हालिया इंटरव्यू में ऐज ने जॉन सीना पर कैशइन करने के लम्हे का जिक्र करते हुए कहा,

"मैं उस मैच से पहले मेरे अंदर अलग तरह का जुनून था, इसलिए मैं कह सकता हूं कि उस मैच के बाद जॉन सीना को लगा होगा जैसे वो किसी स्ट्रीट फाइट का हिस्सा बने हों। मैं हील किरदार में रहते ब्रीफ़केस जीता, जिसके बाद मैंने सोचा कि हील कैरेक्टर को दिलचस्प बनाए रखने के लिए बेईमानी करने के अंदाज में इसे कैशइन करना सही होगा, क्योंकि इससे लोग मुझे ज्यादा नफरत की नजरें देखने लगते। जब चैंपियन थका हुआ होता है, उस समय कैशइन करना दिखाता है कि आप कितने बड़े धोखेबाज हैं। मुझे याद है कि मैंने इसी मोमेंट के लिए काम किया था।"

ऐज ने Money in the Bank लैडर मैच के कॉन्सेप्ट के बारे में बताया

WrestleMania 21 में ब्रीफ़केस के लिए ऐज, क्रिस जैरिको, शेल्टन बैंजामिन, क्रिस बैन्वा, क्रिश्चियन और केन की भिड़ंत हुई थी। जब उन्हें पहली बार इस नए मैच के बारे में बताया गया, तो उनमें से कई रेसलर्स बहुत उत्साहित नजर आए थे।

ESPN से ऐज ने आगे कहा,

"ब्रीफ़केस को कभी भी किसी भी समय और कहीं भी कैशइन करने के प्लान के बारे में कुछ नहीं बताया गया था। मेरे लिए इसी कॉन्सेप्ट ने इस आइडिया को सेल किया था क्योंकि आज ये बहुत दिलचस्प बन चुका है। ये जरूरी नहीं था कि मुझे Royal Rumble या किसी विशेष इवेंट में जॉन सीना को चैलेंज करना था। मैं उन्हें कहीं भी कभी भी चैलेंज कर सकता था।"

ऐज ना केवल कैशइन कर चुके हैं बल्कि अन्य सुपरस्टार्स भी उनपर कॉन्ट्रैक्ट को कैशइन कर चुके हैं। साल 2008 में पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक ने उनपर कैशइन कर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल अपने नाम किया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications