"अभी रिटायर होने का सही समय नहीं आया है" - WWE हॉल ऑफ फेमर ने Roman Reigns को भेजा खास संदेश

roman reigns retire
दिग्गज ने रोमन रेंस को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया

Roman Reigns: WWE में पिछले 3 सालों से द ब्लडलाइन (The Bloodline) स्टोरीलाइन बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस कहानी में एक तरफ रोमन रेंस (Roman Reigns) को कई बार धोखा मिला है, लेकिन हाल ही में एक रेसलर ने अपने सगे भाई को धोखा देकर सबको चौंका दिया था। अब हॉल ऑफ फेमर एरिक बिशफ़ (Eric Bischoff) ने ट्राइबल चीफ को खास संदेश भेजा है।

Ad

83 Weeks पॉडकास्ट पर एरिक बिशफ़ ने द ब्लडलाइन पर खतरा होने के विषय पर चर्चा की। उन्होंने Roman Reigns को संदेश देते हुए कहा,

"बहुत थोड़े समय में ये कहानी अपना महत्व खोने लगी है। चूंकि WWE की राइटिंग टीम ने कई बार दिखाया है कि वो सब काम सोच विचार के बाद कर रहे हैं, इसलिए मुझे उनसे कुछ अच्छे की उम्मीद है। कंपनी को रोमन को दोबारा इस स्टोरीलाइन में सबसे आगे रखना चाहिए क्योंकि अब उन्हें लेकर कोई ढील दी गई तो उनका करियर जरूर खत्म होने वाला है। वो अगर हॉलीवुड में जाना चाहते हैं तो इसके लिए अभी सही समय नहीं आया है क्योंकि कंपनी ने उनमें कई साल इन्वेस्ट किए हैं।"

बिशफ़ ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा,

"मेरी रोमन रेंस से कभी आमने-सामने बात नहीं हुई, लेकिन मैं उनसे आग्रह जरूर करूंगा कि अभी रिटायर होने का सही समय नहीं है। अगर आप अगले 12 या 18 महीनों में अपने रेसलिंग करियर का अंत कर हॉलीवुड में द रॉक को जॉइन करने के बारे में सोच रहे हैं तो सोचिए कंपनी ने आप में कितना समय इन्वेस्ट किया है। ये सब उनपर निर्भर करता है कि वो क्या करना चाहते हैं। वहीं मैं उम्मीद करता हूं कि वो आगे चलकर SummerSlam के खराब प्रदर्शन को नहीं दोहराएंगे।"

youtube-cover
Ad

क्या WWE SummerSlam में Roman Reigns को Jey Uso के खिलाफ हार जाना चाहिए था?

Roman Reigns पिछले 1000 दिनों से भी ज्यादा समय से यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं और WWE चैंपियन रहते हुए हाल ही में 500 दिनों के आंकड़े को पार किया है। इस ऐतिहासिक टाइटल रन के दौरान उन्होंने जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग समेत कई दिग्गजों के खिलाफ अपने टाइटल को रिटेन किया है।

इस बीच कोनन ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि कंपनी को SummerSlam 2023 में जे उसो को जीत के लिए बुक करना चाहिए था। उन्होंने कहा,

"अगर कुछ समय बाद द रॉक वापसी करने वाले हैं तो रोमन रेंस द्वारा टाइटल रिटेन करने का फैसला सही रहा। अगर रॉक वापस नहीं आ रहे हैं तो उन्हें जे उसो को जीत के लिए बुक करना चाहिए था। उनके पास सैमी ज़ेन को चैंपियन बनाने का मौका था, लेकिन ज़ेन को अब पहले जैसा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। उसी तरह जे उसो भी अपना मोमेंटम खोते चले जाएंगे।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications