Undertaker के WWE में एक अंतिम मैच को लेकर आया बयान, मौजूदा चैंपियन से हो सकती है टक्कर 

WWE दिग्गज को लेकर आई प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज को लेकर आई प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

JBL Discussed The Undertaker Potential Return: WWE से द अंडरटेकर (The Undertaker) रिटायरमेंट ले चुके हैं। वो शायद अब कभी रिंग में दोबारा वापसी नहीं करेंगे। टेकर कई बार कह चुके हैं कि रिंग में उनका काम खत्म हो गया है। हालांकि, अभी भी WWE यूनिवर्स में उनके एक अंतिम मैच की बात चलती रहती है। WWE हॉल ऑफ फेमर जॉन ब्रेडशॉ लेफ़ील्ड (जेबीएल) ने अब एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने हाल ही में बताया कि क्यों अंडरटेकर का मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप कोडी रोड्स के साथ शानदार मैच हो सकता है।

Ad

WrestleMania XL में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस के ऐतिहासिक 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था। कोडी मौजूदा समय में एक फाइटिंग चैंपियन के रूप में काम कर रहे हैं। कंपनी का बड़ा सुपरस्टार बनने की राह पर वो चल चुके हैं। कोडी की अभी भी ब्लडलाइन के साथ राइवलरी जारी है। रोड्स उस स्तर पर पहुंच चुके हैं जहां वो कुछ ड्रीम मैच लड़कर कंपनी को अच्छा बिजनेस दे सकते हैं। लगातार उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। ट्रिपल एच ने भी उनके ऊपर भरोसा जताया है।

Sportskeeda Wrestling के यूट्यूब चैनल पर जेबीएल और जेराल्ड ब्रिस्को ने WWE में अंडरटेकर की संभावित वापसी पर चर्चा की। ब्रिस्को को लगता है कि रिटायरमेंट टूर के दौरान जॉन सीना का मुकाबला अगले साल अंडरटेकर के साथ हो सकता है। जेबीएल को ये आइडिया पसंद आया लेकिन उन्होंने कोडी रोड्स का नाम भी लिया। जॉन ब्रेडशॉ लेफ़ील्ड ने कहा,

अंडरटेकर का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ भी हो सकता है। मैं सिर्फ मैचअप की बात कर रहा हूं। इसके बारे में मुझे कोई पर्सनल जानकारी नहीं है। मैं सिर्फ अनुमान लगा रहा हूं। ये एक फैंटेसी बुकिंग है। कोडी और टेकर के बीच मैच उनके साइज के अंतर और द अमेरिकन नाईटमेयर के पिता के साथ डैडमैन के इतिहास के कारण काफी मायने रखता है।

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania XL में दिखा था अंडरटेकर का जलवा

WrestleMania XL नाईट 2 में रोमन रेंस ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड की थी। मुकाबले में काफी बवाल मचा था। द रॉक को धराशाई करने के लिए अंडरटेकर ने भी शानदार एंट्री की थी। WWE में रोमन का वर्चस्व खत्म करने में उनकी अहम भूमिका रही थी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications