WWE Hall Of Famer Points Out Major Flaw: WWE Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना (John Cena) ने कोडी रोड्स को ऊपर अटैक कर हील टर्न लिया था। द रॉक के इशारे पर उन्होंने 21 साल बाद बड़ा कदम उठाया। तब से वो रेसलिंग वर्ल्ड में चर्चा का विषय बने हैं। उनकी हील रन को लेकर अब कई बयान सामने आ रहे हैं। WWE हॉल ऑफ फेमर केविन नैश ने अब उन्हें लेकर एक खामी प्रकट की है।
Kliq This पॉडकास्ट पर बोलते हुए केविन नैश ने कहा कि वो हल्क होगन के आकलन से सहमत हैं। उन्होंने कहा,
मैंने पहले ही कहा था कि जॉन सीना के इस बदलाव की एक समाप्ति तारीख है। इस वजह से मुझे लगता है कि इससे बहुत कुछ बदल जाएगा। जॉन सीना खड़े रहकर कहते हैं कि तुम मेरे साल 27 और बार खेल सकते हो और फिर सब खत्म हो जाएगा। इसमें वैसा अहसास नहीं होता है।
WWE Backlash 2025 में किसकी जीत होगी?
WWE Backlash 2025 में जॉन सीना अपनी अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इस मैच में काफी मजा आएगा। आठ साल बाद दोनों रिंग में टकराने वाले हैं। दोनों की दुश्मनी में अभी तक ऑर्टन का दबदबा देखने को मिला है। वो दो बार सीना को आरकेओ लगा चुके हैं। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में सीना आने वाले हैं। वहां पर दोनों के बीच ब्रॉल देखने को मिल सकता है। रिकिशी ने तो Off The Top पॉडकास्ट पर सीना और ऑर्टन के बीच होने वाले मैच के विजेता को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने कहा,
मैं जॉन सीना के साथ जाऊंगा क्योंकि हम सभी ने ऐसा कभी नहीं सोचा था। हम सभी ने सोचा था कि कोडी रोड्स फ्यूचर हैं। कोडी रोड्स वो इंसान हैं, वो काफी यंग है। हम सोच रहे थे कि वो दाईं और जाएंगे लेकिन वो बाईं तरफ चले गए। ये प्रोफेशनल रेसलिंग के बारे में बहुत सही बात है। जॉन सीना को ऑर्टन के खिलाफ देखना बहुत सही है। ये एक बहुत बड़ा मैच होने जा रहा है।