Rikishi Predicts Winner Of John Cena vs Randy Orton: WWE Backlash 2025 में एक बहुत बड़ा मैच होने वाला है। जॉन सीना (John Cena) अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों के बीच जबरदस्त राइवलरी चल रही है। अभी तक ऑर्टन का पलड़ा भारी दिखा है। वो लगातार दो शो में सीना को आरकेओ लगा चुके हैं। खैर सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि इनके मुकाबले में जीत किसकी होगी। हॉल ऑफ फेमर रिकिशी ने इस बारे में चर्चा की और अपना प्रेडिक्शन बताया।
Off The Top पॉडकास्ट पर रिकिशी ने जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच होने वाले बडे़ मुकाबले को लेकर बात की। उन्होंने कहा,
मैं जॉन सीना के साथ जाऊंगा क्योंकि हम सभी ने ऐसा कभी नहीं सोचा था। हम सभी ने सोचा था कि कोडी रोड्स फ्यूचर हैं। कोडी रोड्स वो इंसान हैं, वो काफी यंग है। हम सोच रहे थे कि वो दाईं और जाएंगे लेकिन वो बाईं तरफ चले गए। ये प्रोफेशनल रेसलिंग के बारे में बहुत सही बात है। जॉन सीना को ऑर्टन के खिलाफ देखना बहुत सही है। ये एक बहुत बड़ा मैच होने जा रहा है।
WWE के पूर्व राइटर ने भी दी थी अपनी प्रतिक्रिया
Sportskeeda Wrestling पर विंस रूसो ने भी जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच होने वाले मैच को लेकर अपनी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा कि,
इस मैच को बुक करना काफी मुश्किल है। ये बहुत पूर्वानुमानित है। मुकाबला सेंट लुईस में होगा। इस वजह से मैच रखा गया है। आप जानते हैं कि ऑर्टन के जीतने का कोई चांस नहीं है।
वैसे ज्यादातर लोग जॉन सीना के साथ ही जा रहे हैं। सभी को लगता है कि रैंडी ऑर्टन को वो आसानी से हरा देंगे। सीना सभी के फेवरेट माने जा रहे हैं। हालांकि, ऑर्टन कह चुके हैं कि वो उनकी हालत खराब कर देंगे। पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में ऑर्टन ने कहा था कि वो अपने होमटाउन में सीना को पंट किक से धराशाई करेंगे और इस दौरान उनका पूरा परिवार वहां पर मौजूद होगा। अब देखना होगा कि सीना को हराकर रैंडी अपने करियर में 15वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीत पाएंगे या नहीं।